कच्चे मकान में रहनेवालों का घर होगा पक्का
प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान बनाने के लिए मिलेंगे दो लाख रुपये शहर के वार्डों में आज से शुरू होगा सर्वे नवादा (सदर) : धानमंत्री आवास योजना को जिला में लागू करने के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है. शहरी क्षेत्र के गरीब परिवारों को इसका लाभ देने के लिए नगर पर्षद ने […]
प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान बनाने के लिए मिलेंगे दो लाख रुपये
शहर के वार्डों में आज से शुरू होगा सर्वे
नवादा (सदर) : धानमंत्री आवास योजना को जिला में लागू करने के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है. शहरी क्षेत्र के गरीब परिवारों को इसका लाभ देने के लिए नगर पर्षद ने इस पर काम करना शुरु कर दिया है.
शहरी इलाका के सभी 33 वार्डों में वैसे लोगों का सर्वे किया जाना है, जिन्हें पक्का का मकान नहीं है. इस योजना का लाभ पाने के लिए मंगलवार से नगर पर्षद के टैक्स कलेक्टरों द्वारा सर्वे का काम शुरू किया जायेगा. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने सोमवार को टैक्स कलेक्टरों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया कि सरकार की इस योजना का लाभ वास्तविक लाभुकों को दिये जाने के लिए सही तरीके से सर्वे किया जाये. उन्होंने इस योजना में किसी तरह का भेदभाव नहीं करने की बात कही है.
केंद्र सरकार की इस लाभकारी योजना के तहत प्रत्येक कच्चा मकान में रहने वाले लोगों को पक्का मकान बनाने के लिए दो लाख रुपये दिये जायेंगे. इस योजना का लाभ पाने के लिए बड़े पैमाने पर सर्वे किया जाना है. ट्रेनिंग में टैक्स कलेक्टर जितेंद्र, सुनील, कृष्णा, जावेद के साथ ही कनीय अभियंता उमेश प्रसाद आदि कई लोग मौजूद थे.