10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृक्ष होने तक पेड़ों की करें सेवा

वन महोत्सव पर पौधा लगा कर विद्यार्थियों को किया जागरूक नवादा (कार्यालय) : पौधा लगाने के साथ उसकी सुरक्षा व देखरेख भी जरूरी हैं. जब तक पौधे वृक्ष बन कर खुद अपने अस्तित्व को बनाये रखने में सक्षम नहीं हो जाते, तब तक उसकी सेवा करें. इन बातों के साथ जिलाधिकारी मनोज कुमार मंगलवार को […]

वन महोत्सव पर पौधा लगा कर विद्यार्थियों को किया जागरूक

नवादा (कार्यालय) : पौधा लगाने के साथ उसकी सुरक्षा व देखरेख भी जरूरी हैं. जब तक पौधे वृक्ष बन कर खुद अपने अस्तित्व को बनाये रखने में सक्षम नहीं हो जाते, तब तक उसकी सेवा करें. इन बातों के साथ जिलाधिकारी मनोज कुमार मंगलवार को विद्यार्थियों से रू-ब-रू हुए.

मौका था, 67 वां वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों संग पौधारोपण का. गांधी बहुद्देशीय इंटर विद्यालय में पर्यावरण व वन विभाग द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि रहे डीएम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज विकास के साथ प्रकृति का संतुलन भी बहुत जरूरी है. वृक्षों की लगातार कटाई के कारण मौसम में अनियमितताएं आ रही हैं.

इस साल पड़ी भीषण गरमी से जिले का जलस्तर काफी नीचे चला गया, इससे लोगों को पानी की विकट समस्या का सामना करना पड़ा. ऐसे में लोगों को पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए. बच्चों की बालसुलभ चंचलता को मुखरित रूप देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने कहा कि प्रकृति किसी के साथ पक्षपात नहीं करती.

पेड़-पौधे सभी को समान रूप से ऑक्सीजन देते हैं. जल, जंगल व जमीन के मुद्दे पर बोलते हुए श्री बर्मन ने कहा कि भूमंडलीकरण व औद्योगिकीकरण के समय में वन व पर्यावरण जैसे मुद्दे अछूते रह जाते हैं, ऐसे में युवा पीढ़ी को अपने छोटे-छोटे प्रयासों से प्रकृति को संजोना व संवारना चाहिए. भारतीय संस्कृति आदिकाल से प्रकृति से जुड़ी रही है.

विद्यार्थी पेड़ पौधे लगा कर पर्यावरण को संरक्षित रखने में अपनी सहभागिता निभाएं. कार्यक्रम में वन प्रमंडल अधिकारी आलोक कुमार, प्राचार्य मोहम्मद अफजल सआदत हुसैन ने भी संबोधित किया. इस दौरान वन क्षेत्र के पदाधिकारी सदर अखिलेश्वर प्रसाद, रजौली से रमेश कुमार श्रीवास्तव, कौआकोल से विमल कुमार सहित जिले के वनरक्षी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें