नवादा न्यूज : नववर्ष के जश्न की तैयारी के लिए पहुंची थी शराब की खेप
नवादा कार्यालय.
झारखंड के विभिन्न रास्तों से जिले के विभिन्न हिस्सों में शराब पहुंच रही है. शुक्रवार को विदेशी शराब जब्त कर शराब धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस ने झारखंड से शराब की खेप लेकर केंदुआ पहुंची एक कार से दो शराब धंधेबाज को धर दबोचा है. कार की तलाशी में झारखंड निर्मित विभिन्न ब्रांड की करीब 84 बोतल विदेशी शराब भी जब्त हुई है. मौके से दोनों शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार पुलिस पूछताछ कर रही है. शराब तस्करों की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के भौंरे गांव निवासी जयप्रकाश सिंह के बेटे ऋतिक कुमार तथा विजय सिंह के बेटे सुशांत कुमार के रूप में हुई हैं. अंचल पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार झा ने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि केंदुआ गांव में शराब की खेप पहुंची है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय ने दलबल के साथ घेराबंदी कर एक कार से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. कार की तलाशी में बड़े पैमाने पर झारखंड निर्मित विदेशी शराब जब्त हुई.थानाध्यक्ष के अनुसार नववर्ष के जश्न की तैयारी के लिए शराब की खेप पहुंची थी. जब्त शराब में रॉयल स्टैग 375 एमएल की 59 बोतल, इंपीरियल ब्लू 375 एमएल की 15 बोतल, किंगफिशर 500 एमएल की 18 बोतल, क्लासिक स्टैग बीयर एक पीस तथा इंपीरियल ब्लू 500 एमएल की एक पीस शराब बरामद की गयी है. इसकी कुल मात्रा 38 लीटर है. गिरफ्तार तस्कर ऋतिक कुमार पर रजौली थाने में शराब तस्करी सहित करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार झा ने बताया कि जब्त शराब तथा गिरफ्तार आरोपितों पर उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं में संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है.
झारखंड से आ रही शराब की खेप
बता दें कि नववर्ष के जश्न को लेकर बड़े पैमाने पर झारखंड से बिहार में शराब की खेप पहुंच रही है. शराब की खेप पहुंचाने में झारखंड तथा बिहार के सीमावर्ती जिले के युवक बढ़-चढ़ कर धंधे से जुड़ रहे हैं. इसका खुलासा शराब तस्करों की गिरफ्तारी से हो रही है. पिछले दिन ही रजौली सीमा पर जांच में विदेशी शराब की खेप के साथ झारखंड के रामगढ़ जिले के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने पूछताछ में शराब की खेप पटना पहुंचाने की बात स्वीकार की थी. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि विभिन्न रास्तों से शराब की खेप धड़ल्ले से पहुंच रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है