प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या में लिप्त एक आरोपित गिरफ्तार

हत्या के बाद शव को बोरे में बंद कर नालंदा के बेन थाना क्षेत्र में फेंक दिया था मकनपुर निवासी गुलशन 27 जुलाई से था गायब नवादा सदर : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर प्रेमिका के पति व उसके दोस्तों ने प्रेमी की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 8:28 AM
हत्या के बाद शव को बोरे में बंद कर नालंदा के बेन थाना क्षेत्र में फेंक दिया था
मकनपुर निवासी गुलशन 27 जुलाई से था गायब
नवादा सदर : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर प्रेमिका के पति व उसके दोस्तों ने प्रेमी की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के मामले में नवादा पुलिस ने हत्या में सहयोगी रहे अकौना निवासी रामचंद्र प्रसाद के बेटे गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया है. एसपी विकास बर्मन ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार करने की जानकारी दी. इस मामले में पुलिस प्रेमिका वीणा देवी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
पत्नी के आचरण पर पति को हुआ था संदेह : इस वर्ष अप्रैल में शादी होने के बाद अकौना निवासी मिथिलेश वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर आया हुआ था. 19 जुलाई को ससुराल आने पर मिथिलेश को अपनी पत्नी वीणा का संबंध मकनपुर के ही गुलशन उर्फ छोटी के साथ होने की जानकारी मिली.
संदेह को पुष्ट करने के लिए मिथिलेश ने पत्नी के मोबाइल में ऑटो रिकार्ड सिस्टम चालू कर दिया, जिससे वीणा व गुलशन के बीच होनेवाली बात को सुना जा सका. दो दिनों बाद ही उसकी शंका सच हो गयी. विशाखापत्तनम में रेलवे में गैंग मैन की नौकरी करनेवाले मिथिलेश ने अपनी पत्नी को विश्वास में लेकर मकनपुर के गुलशन को रेलवे में नौकरी देने के बहाने अकौना बुलाया.
रास्ते में ही गुलशन को मिथिलेश ने किया अगवा : वीणा के पति मिथिलेश अपने दोस्तों के साथ मिल कर अकौना से आ रहे गुलशन को समाय ढिबरी के रास्ते में पेट्रोल पंप के आसपास अगवा कर लिया.
ढिबरी में ही एक घर में ले जाकर उसे खाना खिलाया गया, फिर सभी ने गला दबा कर 27 जुलाई को ही उसकी हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार गुड्डू ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए शव को बेन में ठिकाना लगाने की बात कही. हत्यारों ने शव को एक जुट के बोरे में बंद कर बाइक से ले जाकर नालंदा जिले के बेन थाना क्षेत्र में स्थित एक गड्ढे में फेंक दिया.
बाल व कपड़ों से हुई पहचान :बेन थाना क्षेत्र में बोरे में बंद अज्ञात शव पाये जाने पर यूडी केस दर्ज किया गया था. क्षत-विक्षत अवस्था में रहने पर शव को दफन कर दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार गुड्डू के फर्द बयान पर जब शव की तलाश की, तो गुलशन के रूप में पहचान की गयी. परिजनों ने पहचान उसके बाल व कपड़ों से की है.
प्रेमिका वीणा पहले ही चुकी है गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में संलिप्तता पाये जाने पर प्रेमिका व मिथिलेश की पत्नी वीणा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चूका है. गुड्डू की गिरफ्तारी के बाद वीणा के पति व उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया जाना है .
एफएसएल की टीम करेगी जांच
बेन थाना क्षेत्र में मिले शव की पहचान बाल व कपड़ों से हुई है. एसपी ने बताया कि बाल व कपड़ों की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. जांच के बाद कई और तथ्य सामने आयेगा.
एसडीपीओ की रही अहम भूमिका :प्रेम प्रसंग से जुड़े हत्या के इस मामले की गुत्थी सुलझाने में पकरीबरावां एसडीपीओ रामपुकार सिंह की भूमिका अहम रही. वह अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत हैं. एसपी ने बताया की कांड के सफल उद्भेदन में वारिसलीगंज थानाध्यक्ष के साथ ही आइओ राजेश कुमार, एसआइ श्रीकांत प्रसाद की भूमिका सराहनीय रही.

Next Article

Exit mobile version