शहर में किसानों ने किया प्रदर्शन
नवादा नगर : बिहार राज्य किसान सभा की जिला इकाई के तहत किसानों व मजदूरों ने प्रदर्शन किया. स्टेशन परिसर से प्रदर्शन करते हुए किसानों का जत्था नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा, जहां मांगों के समर्थन में नारे लगाये. जगदीश यादव की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि […]
नवादा नगर : बिहार राज्य किसान सभा की जिला इकाई के तहत किसानों व मजदूरों ने प्रदर्शन किया. स्टेशन परिसर से प्रदर्शन करते हुए किसानों का जत्था नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा, जहां मांगों के समर्थन में नारे लगाये.
जगदीश यादव की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है. पिछले 10 वर्षों से लगातार जिला सूखे की चपेट में है. डीजल अनुदान के नाम पर खानापूर्ति किया जाता है. प्रदर्शन करने वाले लोगों ने जिला को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग की. कार्यक्रम में दानी विद्यार्थी, बालेश्वर सिंह, रामू चौहान आदि ने अपने विचार रखे.
वहीं, अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा धरना कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय के निकट किया गया. अयोध्या तिवारी के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में किसानों के सभी लोन माफ करने, कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिये जाने आदि की मांग की. मौके पर राम लाल, संतन कुमार, जगदीश चौहान, सुदामा देवी, सावित्री देवी आदि नेताओं ने संबोधित किया.