बस के कुचल देने से छात्रा की मौत

नवादा : बिहार के नवादा जिला के नगर थाना अंतर्गत इंदिरा गांधी चौक के निकट एक अनियंत्रित बस के कुचल देने से एक छात्रा की मौत हो गयी. नगर थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि मृतक छात्रा का नाम अंजलि कुमारी है जो कि प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में दसवीं की छात्रा थी. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 6:18 PM

नवादा : बिहार के नवादा जिला के नगर थाना अंतर्गत इंदिरा गांधी चौक के निकट एक अनियंत्रित बस के कुचल देने से एक छात्रा की मौत हो गयी. नगर थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि मृतक छात्रा का नाम अंजलि कुमारी है जो कि प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में दसवीं की छात्रा थी. उन्होंने बताया कि नगर थाना अंतर्गत गोपालनगर मुहल्ला निवासी प्रमोद प्रसाद की पुत्री अंजलि आज सुबह उस समय उक्त बस की चपेट में आ गयी जब वह पैदल अपने घर से अपने स्कूल आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने कार्यक्रम की तैयारी के लिए जा रही थी.

अंजनी ने बताया कि इस घटना के बाद बस चालक और खलासी अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने उक्त बस को जलाने का प्रयास किया पर घटनास्थल पहुंचे सदर अनुमंडल अधिकारी राजेश कुमार और अनुमंडल पुलिस अधिकारी संजय कुमार पांडेय ने अग्निशमन दस्ते के सहयोग से बस को पूरी तरह जलने से बचा लिया.

Next Article

Exit mobile version