बेलगाम वाहनों से लगातार हो रहे हादसे

शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक की उठायी मांग नवादा, सदर : शहर में बड़े वाहनों की गति पर लगाम नहीं लगने के कारण सड़क हादसों की संख्या में वृद्धि हो गयी है. प्रशासन की ओर से बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश पर रोक लगाने के प्रयास पर अमल नहीं हो सका. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 7:54 AM
शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक की उठायी मांग
नवादा, सदर : शहर में बड़े वाहनों की गति पर लगाम नहीं लगने के कारण सड़क हादसों की संख्या में वृद्धि हो गयी है. प्रशासन की ओर से बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश पर रोक लगाने के प्रयास पर अमल नहीं हो सका. वही, शहरी क्षेत्र में भी वाहनों की रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं लगा. इसी का नतीजा हुआ कि, बुधवार को बस से कुचलकर दसवीं की छात्रा अंजलि को जान गंवानी पड़ी.
इस घटना से तीन माह पहले भी राम लखन सिंह यादव कॉलेज से पार्ट 3 की परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा प्रियंका की संकट मोचन मंदिर के समीप यात्री बस से कुचलकर मौत हो गयी. इस घटना के बाद लोगों ने मंदिर के पास ब्रेकर लगाने की मांग की थी, जिसपर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे 4 साल पूर्व भी सद्भावना चौक के पास ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत हो गयी थी. तब तत्कालीन एसपी ने अवैध बस पड़ाव को हटाने का निर्देश दिया था.
शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रशासन की ओर से कोई रोक नहीं है और ना ही, शहर में प्रवेश करने वाले बड़े वाहनों की गति को लेकर कोई सीमा निर्धारित है. संकट मोचन और अन्य स्थानों पर भी स्पीड ब्रेकर नहीं बनाये जाने के कारण शहरी क्षेत्र में वाहनों की गति नियंत्रित नहीं हो रही है.
ट्रैफिक नियमों की होती है अनदेखी : बुधवार को हुई सड़क हादसे की घटना अनियंत्रित ट्रैफिक व्यवस्था के कारण ही हुई है. सदभावना चौक हो या तीन नम्बर बस पड़ाव सभी जगहों पर ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं होता है. इसी तरह की हालत खुरी नदी के दक्षिणी किनारे पर अवैध रूप से बने बस पड़ाव पर देखने को मिल जायेगी.
ब्रेकर बनाने और बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग
बुधवार को नवादा में यात्री वाहन से कुचलकर छात्रा की मौत के बाद शहर के लोगों ने प्रशासन ने शहर में प्रवेश करने वाले मार्गों पर स्पीड ब्रेकर बनाने और वाहनों के लिए गति नियंत्रण संबंधी बोर्ड लगाने की मांग की. एसडीओ ने कारवाई का भरोसा दिलाया. लोगों ने ट्रैफिक पर तैनात पुलिस बलों पर वाहनों से उगाही करने का आरोप लगाया. साथ ही, कादिरगंज की ओर जानेवाले बड़े वाहनों को बाइपास के रास्ते भेजने की मांग भी की.

Next Article

Exit mobile version