युवा महोत्सव में प्रदेश स्तर पर सम्मानित हो चुकी थी अंजलि

सड़क हादसे में खो गयी जिले की बहुमुखी प्रतिभा नवादा नगर : अपनी प्रतिभा के बल पर स्कूल को कई पुरस्कार व सम्मान दिलाने वाली अंजलि छोटी सी उम्र में सब को छोड़कर चली गई. स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रगान के लिए रिहर्सल के लिए आते वक्त अंजलि तेज गति से आती बस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 7:54 AM
सड़क हादसे में खो गयी जिले की बहुमुखी प्रतिभा
नवादा नगर : अपनी प्रतिभा के बल पर स्कूल को कई पुरस्कार व सम्मान दिलाने वाली अंजलि छोटी सी उम्र में सब को छोड़कर चली गई. स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रगान के लिए रिहर्सल के लिए आते वक्त अंजलि तेज गति से आती बस की शिकार बन गई. पिछले वर्ष राज्य स्तर पर हुए युवा महोत्सव कार्यक्रम में प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की अंजलि ने अपने शानदार प्रर्दशन से सबको प्रभावित करते हुए राज्य स्तर पर ग्रुप के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था. अंजलि की खनकती आवाज में ‘अरे रामा कृष्ण बनल चुड़िहारी, सजनवा हे रामा’ गीत के बोल इतने प्रभावी बने थे कि पूरे प्रदेश में प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय को पहला स्थान मिला था.
अंजलि, बुधवार की सुबह हरिश्चन्द्र स्टेडियम में राष्ट्रगान के रिर्हसल के लिए पहुंच रही थी. इसके बाद टाउन हॉल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अंजलि जाने वाली थी. लेकिन, नियति को कुछ और ही मंजूर था. बस दुर्घटना ने जिला से एक प्रतिभावान कलाकार को छिन लिया. अंजलि की चंचलता व उसकी मधुर आवाज को याद कर उसके चाहने वाले अपने आंसू रोक नहीं पा रहे हैं.
आत्मा की शांति के लिए हुई प्रार्थना : प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की छात्रा अंजलि कुमारी के निधन पर शोकसभा का आयोजन कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में अंजलि की मौत के बाद पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है.
मंगलवार को ही अंजलि के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर स्कूल से उसका चयन 15 अगस्त के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए किया गया था. इसी कार्यक्रम के रिर्हसल के लिए अंजलि स्कूल आ रही थी. प्राचार्य अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में हुए शोक सभा में दो मिनट का मौन रखने के बाद विद्यालय में छुट्टी घोषित कर छात्रा को श्रद्धांजलि दी गयी.

Next Article

Exit mobile version