कार-बोलेरो की सीधी टक्कर में महिला की मौत
चालक सहित एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी, पटना रेफर नवादा सदर : सोमवार की शाम बिहार-झारखंड की लाइफ लाइन एनएच-31 पर नवादा बाइपास में दो वाहनों की सीधी टक्कर में 50 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी तथा चालक सहित एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को […]
चालक सहित एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी, पटना रेफर
नवादा सदर : सोमवार की शाम बिहार-झारखंड की लाइफ लाइन एनएच-31 पर नवादा बाइपास में दो वाहनों की सीधी टक्कर में 50 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी तथा चालक सहित एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
इस संबंध में नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की शाम राहुल कुमार अपनी पत्नी, दो बच्चे व सास के साथ पटना से रांची जा रहे थे. शाम चार बजे नवादा बाइपास में लोहानी बिगहा के समीप गाड़ी के आगे पशु आने के क्रम में चालक गाड़ी को बचाने का प्रयास किया, इसी दौरान सदभावना चौक की ओर से आ रही एक बोलेरो ने राहुल कुमार की आइ टेन गाड़ी में धक्का मार दिया. धक्का इस कदर था की वाहन का दिशा ही बदल गया.
इस हादसे में सभी लोग घायल हो गये. इनमें बुरी तरह घायल राहुल कुमार की सास आशा देवी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया,जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल राहुल कुमार, उनकी पत्नी शिवानी कुमारी, चार वर्षीय जिगर, दो वर्षीय वीर व चालक अमन सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराने के बाद पटना रेफर कर दिया. घटना के कारण काफी समय तक यातायात बाधित रहा.