शहर में बुधवार का दिन रहा जाम के नाम
सभी मार्गों पर सुबह से शाम तक जाम से परेशान रहे लोग नवादा सदर : शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल रहा है. प्रशासन की ओर से जाम से निजात दिलाने के लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है. इसके बाद भी जाम से […]
सभी मार्गों पर सुबह से शाम तक जाम से परेशान रहे लोग
नवादा सदर : शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल रहा है. प्रशासन की ओर से जाम से निजात दिलाने के लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है.
इसके बाद भी जाम से निजात नहीं मिल रहा है. बुधवार को शहर के सभी मार्गों पर जाम की स्थिति सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक देखने को मिली. जाम के कारण पूरे दिन सड़क पर वाहनोंका काफिला रेंगता नजर आया. जाम के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चे व अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को हुई.
ट्रैफिक पुलिस भी नहीं दिखी प्रभावी : बुधवार को शहर में पूरे दिन सड़क पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने में प्रजातंत्र चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस की टीम प्रभावी नहीं दिखी. काफी प्रयास के बाद भी लोगों को अपने लक्ष्य पर समय से पहुंचना संभव नहीं हुआ. मुख्य मार्गों पर जाम के कारण लिंक रोड व गली में भी छोटे, बड़े वाहनों का मार्ग बदल गया.
मेन रोड, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, विजय बाजार, प्रसाद बिगहा रोड, गया रोड, नारदीगंज रोड, पुरानी बाजार में भी जाम से लोग परेशान रहे. इसी रस्ते से सुल्तानगंज जाने वाले सैकड़ों वाहन भी जाम में फंसे रहे. बताया जाता है कि शहर के विभिन्न केंद्रों पर चल रहे परीक्षा के कारण भी जाम लग रहा है.