समाहरणालय के पास तीन दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब
नवादा नगर : शहर के हृदय कहे जाने वाले समाहरणालय के निकट का ट्रांसफॉर्मर पिछले तीन दिनों से खराब है, लेकिन इसे अब तक ठीक नहीं किया गया है. शहर के प्रजातंत्र चौक, हाट पर, समाहरणालय परिसर आदि में इसी ट्रांसफॉर्मर सें बिजली आपूर्ति होती है, लेकिन यह अभी भी खराब पड़ा है. विभाग से […]
नवादा नगर : शहर के हृदय कहे जाने वाले समाहरणालय के निकट का ट्रांसफॉर्मर पिछले तीन दिनों से खराब है, लेकिन इसे अब तक ठीक नहीं किया गया है. शहर के प्रजातंत्र चौक, हाट पर, समाहरणालय परिसर आदि में इसी ट्रांसफॉर्मर सें बिजली आपूर्ति होती है, लेकिन यह अभी भी खराब पड़ा है. विभाग से आये बिजली मिस्त्री ने खराबी की जांच की, लेकिन क्या खराबी है इसका पता नहीं लगा पाये. बिजली के अभाव में लोगों को जरूरी सुविधाओं से खासकर पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है.