फुटबॉलर मेवालाल के सपनों को आगे बढ़ाने का प्रयास

मेवालाल खेल संघ ने 91 फुटबॉल टीमों के बीच बांटी बॉल नवादा नगर : महान फुटबॉलर मेवालाल के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए महान फुटबॉलर मेवालाल खेल संघ द्वारा ग्रामीण फुटबॉलरों को मुफ्त मे फुटबॉलर देकर गांवों मे इसे अधिक से अधिक बढ़ावा देने का प्रयास किया गया. रविवार को अांबेडकर पुस्तकालय प्रांगण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 5:39 AM

मेवालाल खेल संघ ने 91 फुटबॉल टीमों के बीच बांटी बॉल

नवादा नगर : महान फुटबॉलर मेवालाल के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए महान फुटबॉलर मेवालाल खेल संघ द्वारा ग्रामीण फुटबॉलरों को मुफ्त मे फुटबॉलर देकर गांवों मे इसे अधिक से अधिक बढ़ावा देने का प्रयास किया गया. रविवार को अांबेडकर पुस्तकालय प्रांगण में हुए कार्यक्रम में 91 ग्रामीण फुटबॉल टीमों के बीच फुटबॉल का वितरण किया गया. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों व पंचायतों की टीमें आयी थीं.
संघ के संस्थापक राजबल्लभ पासवान ने कहा कि फुटबॉल को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. जिले का गौरव रहा कि ओलिंपिक में भारत की ओर से प्रदर्शन करने वाले महान फुटबॉलर मेवालाल नवादा में जन्म लिये थे. गांव-गांव में फुटबॉल टीमों को जिंदा करने के लिए संघ द्वारा खिलाड़ियों को मुफ्त में फुटबॉल दिये गये हैं.
संघ के अन्य पदाधिकारी अध्यक्ष रमेश कुमार, उपाध्यक्ष रामानुज राजवंशी, सचिव सुनील प्रसाद, खेलप्रेमी अफसर नवाब नबाव, श्रवण कुमार बरनवाल ने काफी प्रयास से फुटबॉल टीमों के बीच फुटबॉल का वितरण किया. अधिकारियों ने कहा कि 122 अन्य ग्रामीण फुटबॉल टीमों के बीच सात सितंबर को फुटबॉल बांटे जाने पर विचार किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी बेहतर फुटबॉल टीमों को बूट भी उपलब्ध कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version