वारिसलीगंज में गोली मार कर जवान की हत्या
झारंखड पुलिस में तैनात था मोसमा गांव का अजय राजवंशी वारिसलीगंज : थाना क्षेत्र के मोसमा गांव के मीरचक टोले में जमीन विवाद में रविवार की शाम झारखंड पुलिस के जवान को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. इलाज के लिए नवादा ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस […]
झारंखड पुलिस में तैनात था मोसमा गांव का अजय राजवंशी
वारिसलीगंज : थाना क्षेत्र के मोसमा गांव के मीरचक टोले में जमीन विवाद में रविवार की शाम झारखंड पुलिस के जवान को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. इलाज के लिए नवादा ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मीरचक निवासी कैलाश राजवंशी के बेटे झारखंड पुलिस के जवान अजय राजवंशी को सीने में गोली लगी थी. गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के लिए वारिसलीगंज अस्पताल लाया गया.
यहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर रहने पर नवादा रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, नवादा लेकर जाने के दौरान अजय राजवंशी ने दम तोड़ दिया. अजय राजवंशी की मौत के बाद गांव में तनाव की स्थिति है़ वहीं, परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है़ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गयी है़