20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों में हाइ सिक्यूरिटी नंबर लगाना जरूरी

परिवहन विभाग चालकों को पहले करेगा जागरूक, फिर कार्रवाई नवादा सदर : जिले में चल रहे वाहनों में अब अपना निबंधन नंबर हाइ सिक्युरिटी प्लेट पर लगाना जरूरी होगा. आये दिन हो रहे दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चोरी को रोकने के लिए हाइ सिक्यूरिटी नंबर काफी सहायक हो रहा है. परिवहन विभाग […]

परिवहन विभाग चालकों को पहले करेगा जागरूक, फिर कार्रवाई

नवादा सदर : जिले में चल रहे वाहनों में अब अपना निबंधन नंबर हाइ सिक्युरिटी प्लेट पर लगाना जरूरी होगा. आये दिन हो रहे दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चोरी को रोकने के लिए हाइ सिक्यूरिटी नंबर काफी सहायक हो रहा है. परिवहन विभाग वाहन चालकों को ऐसे नंबर लगाने के लिए पहले चरण में जागरूक करेगा, फिर कुछ दिनों बाद इसे आवश्यक करने के लिए कार्रवाई भी करेगा. सरकार के निर्देश पर कुछ साल पहले शुरू हुए इस अभियान को अब तक पूरी सफलता नहीं मिल पायी है. परिवहन विभाग नये वाहनों का निबंधन कराने वाले वाहन मालिकों को रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ ही हाइ सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगाना जरूरी कर दिया जायेगा. हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट चोरी गये वाहनों को खोजने में सहायक होता है.
नवादा में हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने वाले धर्मराज कुमार ने बताया कि यह नंबर प्लेट पूरे देश में एक तरह का होता है. इस नंबर प्लेट पर एक बार कोडिंग दिया होता है, जिसे स्कैन करने पर वाहन स्वामी का नाम व रजिस्ट्रेशन वाले स्थान अंकित होता है. इस नंबर प्लेट को आसानी से खोल नहीं जा सकता है. नंबर प्लेट की जांच के बाद चेकपोस्ट पर ऐसे चोरी के वाहन को बरामद किया जा सकता है.
पांच हजार से अधिक वाहन में नहीं है सिक्यूरिटी नंबर : जिले में पिछले पांच साल से जारी हाइ सिक्यूरिटी नंबर लगाने का काम जारी है, फिर भी पांच हजार से अधिक दो पहिया व चार पहिया वाहनों हाइ सिक्युरिटी नंबर प्लेट से नहीं है. नंबर प्लेट लगाने वाली एजेंसी द्वारा नंबर प्लेट बनाने के लिए परिवहन कार्यालय परिसर में ही पंजीयन किया जा रहा है. पंजीयन के एक सप्ताह बाद ही वाहनों में हाइ सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम किया जाता है. सिक्युरिटी नंबर प्लेट के लिए पंजीयन के समय लिए जाने वाले पैसे की रसीद भी वाहन स्वामी को उपलब्ध करायी जाती है.
वाहनों की चोरी रोकने में होगा सहायक
बिना सिक्यूरिटी नंबर के वाहन.
क्या कहते हैं अधिकारी
वाहनों में हाइ सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगाना सुरक्षा के ख्याल से जरूरी है. हाइ सिक्युरिटी नंबर प्लेट लेने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा.
ब्रजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें