तेज बारिश से शहर के निचले मुहल्लों के घरों में घुसा पानी, लोग बेहाल
पिछली रात हुई तेज बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में पानी घुस आया है. बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. पार नवादा डोभरा पर मुहल्ले में पानी निकासी का मार्ग बंद हो जाने के कारण भी पानी निकलने की परेशानी बढ़ी है. अांबेडकर नगर, मोतीनगर, रामनगर, वीआइपी कॉलोनी के […]
पिछली रात हुई तेज बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में पानी घुस आया है. बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. पार नवादा डोभरा पर मुहल्ले में पानी निकासी का मार्ग बंद हो जाने के कारण भी पानी निकलने की परेशानी बढ़ी है. अांबेडकर नगर, मोतीनगर, रामनगर, वीआइपी कॉलोनी के निचले इलाकों आदि में पानी भर गया है.
नवादा नगर : शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया है. निचले इलाकों के साथ ही अतिक्रमण कर निकासी का रास्ता बंद कर दिये जाने के कारण मुहल्लों में पानी घुस जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर के डोभरा मुहल्ले के कई घरों में पानी घर के अंदर तक घुस आया है. जिस प्रकार से पानी के निकासी का रास्ता बंद है आने वाले दिनों में भी जल्द पानी निकलने की संभावना नहीं दिख रही है.
पानी में घुस कर जाना पड़ रहा
लोगों को घरों तक जाने के लिए रास्ते में भरे पानीसे होकर जाना पड़ रहा है. रविवार को हुई तेज बारिश के बाद स्थिति और भी भयावह हो गयी है. एनएच-31 के किनारे बसे डोभरापर व अांबेडकर नगर मुहल्ले में पानी जमाव की समस्या होते रही है. पिछले वर्ष से अांबेडकर नगर में पानी निकासी की व्यवस्था में कुछ सुधार किया गया. इसके कारण यहां जल जमाव में कुछ सुधार हुआ है लेकिन, डोभरा पर मुहल्ले में हुए जल निकासी के मार्ग पर अतिक्रमण के कारण समस्या बढ़ी है. पानी निकलने का मार्ग नहीं होने के कारण जल जमाव तुरंत समाप्त होने की संभावना नहीं है.
ध्यान नहीं देने पर बढ़ेगी समस्या
नगर के कई मुहल्लों में जल जमाव दिख रहा है. अांबेदकर नगर, डोभरा पर के अलावे राम नगर, मिर्जापुर कन्हाई नगर, शिव नगर, न्यू एरिया के निचले हिस्से, मोतीनगर आदि में पानी का जमाव हुआ है. बारिश का पानी जहां तहां जमा है जो पानी सुखने के साथ बीमारियों का कारण भी बनेगा. यदि इस ओर नगर पर्षद द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है तो समस्या और बढ़ेगी.
नालियों की सफाई नहीं होना भी है कारण : बारिश के पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण जल जमाव बना हुआ है. कई इलाकों में नालियों की पहुंच नहीं है या नालियां ही जाम है. इसके कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है. कई मुहल्ले के लोग पानी मे घुस कर घरों तक पहुंच रहे हैं. महिलाओं व बच्चों को इस प्रकार घरों से निकलने मे काफी फजिहत हो रही है.