डीपीएस के बच्चों ने बढ़ाया स्कूल का मान

ओलिंपयाड में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित नवादा. दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस)के मल्टीपरप्स हॉल में एक विशेष सभा आयोजित की गयी. इसमें एडु हिल फाउंडेशन की ओर से आयोजित ओलिंपयाड में सैकड़ों की सफल छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र बांटे गये. विद्यालय के निदेशक शशिभूषण प्रसाद ने बच्चों से मुखातिब होते कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 12:57 AM

ओलिंपयाड में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

नवादा. दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस)के मल्टीपरप्स हॉल में एक विशेष सभा आयोजित की गयी. इसमें एडु हिल फाउंडेशन की ओर से आयोजित ओलिंपयाड में सैकड़ों की सफल छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र बांटे गये.

विद्यालय के निदेशक शशिभूषण प्रसाद ने बच्चों से मुखातिब होते कहा कि बच्चों की जीत ने यह साबित कर दिया है कि उनके अंदर आत्म विश्वास का स्तर काफी ऊंचा है और उनके अंदर जीतने का यही जज्बा उन्हें सदैव सफलता के मार्ग पर अग्रसर करता रहेगा. विद्यालय के प्रबंधक विद्याभूषण प्रसाद ने कहा कि इन बच्चों ने न केवल शिक्षक व अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर दिखाया है, बल्कि समूचे नवादावासियों को इस सफलता से गौरवांवित किया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशीष नाथ अग्निहोत्री ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों की सही प्रतिभा का आकलन तब ही हो पाता है जब वे इस तरह बहुद्देशीय पर होने वाले बाहर की प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और सफल होकर विद्यालय व शिक्षक का भी मान बढ़ाते हैं.

मौके पर उपस्थित विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तृप्ति अग्निहोत्री ने बताया कि बच्चों में प्रतियोगिता की भावना ही उन्हें जीत के लिए आगे लाती है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिफेक्ट मास्टर मनीष कुमार, मिस्ट्रेस प्रियंका कुमारी, न्यूटन कुमार, अभिषेक कुमार, नीलकमल व विशाल जायसवाल ने मुख्य भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version