रेलवे ने 50 हजार टिकटों को जलाया

नवादा कार्यालय. रेलवे परिसर में मंगलवार को बड़ी संख्या में यात्री टिकटों को जला दिया गया. नवादा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटरों पर यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) की शुरुआत के बाद से कार्ड टिकटों की बिक्री बंद हो गयी थी. यूटीएस के तहत यात्रियों को कंप्यूटराइज्ड टिकट दिया जाना लगा है. इससे गत्ते के बने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 12:58 AM
नवादा कार्यालय. रेलवे परिसर में मंगलवार को बड़ी संख्या में यात्री टिकटों को जला दिया गया. नवादा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटरों पर यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) की शुरुआत के बाद से कार्ड टिकटों की बिक्री बंद हो गयी थी. यूटीएस के तहत यात्रियों को कंप्यूटराइज्ड टिकट दिया जाना लगा है. इससे गत्ते के बने चार डिजिटवाले कार्ड के टिकटों का उपयोग बंद हो गया.
वर्षों से परित्यक्त पड़े लगभग 50 हजार कार्ड टिकटों की जांच एसीएम टीसी दानापुर बी भट्टाचार्य ने की और नष्ट करने का आदेश दिया. इसके बाद इन टिकटों को टीआइए केजी सेक्शन एम आलम, सीटीआई धर्मेंद्र कुमार, चीफ बुकिंग सुपरवाइजर राकेश रंजन की उपस्थिति में आरपीएफ के जवान ने आग के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version