खाद्यान्न दिवस पर भी लाभुकों को नहीं मिला अनाज
मेसकौर : प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के लाभुकों के बीच खाद्यान्न दिवस पर भी अनाज के लाले पड़े हैं. बारत पंचायत के लाभुक मनोज सिंह, वार्ड सदस्य संजय कुमार, सुबोध पांडेय, संजय सिंह सहित दर्जनों लाभुकों ने कहा कि खाद्य गारंटी योजना का अनाज प्रतिमाह नहीं मिलता है. उक्त गांव के लाभुकों ने कहा कि […]
मेसकौर : प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के लाभुकों के बीच खाद्यान्न दिवस पर भी अनाज के लाले पड़े हैं. बारत पंचायत के लाभुक मनोज सिंह, वार्ड सदस्य संजय कुमार, सुबोध पांडेय, संजय सिंह सहित दर्जनों लाभुकों ने कहा कि खाद्य गारंटी योजना का अनाज प्रतिमाह नहीं मिलता है.
उक्त गांव के लाभुकों ने कहा कि जनवितरण दुकानदार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की मिलीभगत से तीन माह में एक माह का अनाज देता है. लाभुकों ने कहा कि प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज की जगह चार किलो ही देता है. गेहूं की कीमत दो रुपये प्रति किलो है, लेकिन तीन रुपये मिलता है.चावल की कीमत तीन रुपये प्रति किलो है, लेकिन चार रुपये लिया जाता है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में एमओ से शिकायत करने पर भी जनवितरण दुकानदार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
क्या कहते हैं अधिकारी
मैं कुछ महीने पहले ही आया हूं. इस प्रकार का अभी तक मुझे कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. आवेदन मिलते ही वैसे जनवितरण दुकानदार पर जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.
जय प्रकाश शर्मा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी