बिहार : जेडीयू नेता के घर से देशी शराब की बड़ी खेप बरामद, गिरफ्तार

नवादा : बिहारके नवादा में हरनौत के जदयू प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत सेन के घरसेभारी मात्रा में देशीशराब की बोतलेबरामदकीगयी है. उत्पाद विभागकीटीमद्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारीकीगयी और इंद्रजीत के घर से 168 बोतल देशी शराब कोबरामद किया गया. इस दौरान मौके से आरोपी इंद्रजीत सेन को गिरफ्तारभी कर लिया गया. मीडिया रिपोर्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 2:07 PM

नवादा : बिहारके नवादा में हरनौत के जदयू प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत सेन के घरसेभारी मात्रा में देशीशराब की बोतलेबरामदकीगयी है. उत्पाद विभागकीटीमद्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारीकीगयी और इंद्रजीत के घर से 168 बोतल देशी शराब कोबरामद किया गया. इस दौरान मौके से आरोपी इंद्रजीत सेन को गिरफ्तारभी कर लिया गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इंद्रजीत सेन के घर भूसा में देशी शराब छिपा कर रखा गया है. इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. उधर, इंद्रजीत की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही लोहरा पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण जदयू प्रखंड अध्यक्ष को छुड़ाने के लिए बिहारशरीफ स्थित उत्पाद थाने में पहुंच गये और जमकर हंगामा मचाया.

ग्रामीणोंकेमुताबिक अध्यक्ष को चुनावी रंजिश में साजिश के तहत फंसाया गया है. मालूम हो कि गिरफ्तार प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत सेन की पत्नी मधुमिता देवी अभी लोहरा पंचायत से मुखिया का चुनाव जीती थी.

Next Article

Exit mobile version