दवा विक्रेताओं ने जतायी सदस्यता की शुरुआत नहीं होने पर चिंता

नवादा नगर : जिला दवा विक्रेता संघ की बैठक अध्यक्ष ब्रजेश राय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. दवा विक्रेताओं ने तदर्थ कमेटी द्वारा सदस्यता की शुरुआत नहीं किये जाने पर चिंता जतायी गयी. सदस्यों ने कहा कि 13 सितंबर को संघ के तदर्थ समिति का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसके पूर्व समिति द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 6:01 AM
नवादा नगर : जिला दवा विक्रेता संघ की बैठक अध्यक्ष ब्रजेश राय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. दवा विक्रेताओं ने तदर्थ कमेटी द्वारा सदस्यता की शुरुआत नहीं किये जाने पर चिंता जतायी गयी. सदस्यों ने कहा कि 13 सितंबर को संघ के तदर्थ समिति का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसके पूर्व समिति द्वारा जिले में चुनाव करा कर नयी कमेटी का गठन किया जाना है.
लेकिन, तदर्थ समिति द्वारा अभी तक सदस्यता की शुरुआत भी नहीं की गयी है. इसकी जानकारी राज्य दवा विक्रेता संघ पटना को देना तय किया गया. गांधी नगर स्थित आवास में हुई बैठक में विजय भान सिंह, भोला प्रसाद, लखन प्रसाद, पुरुषोत्तम लाल, राहुल कुमार, योगेंद्र कुमार, अमित कुमार, बबलू कुमार, अनिल कुमार, श्रवण कुमार, मनोज कुमार, सुभाष कुमार, प्रेम प्रकाश, रूपलता, प्रदीप कुमार, नयन तारा उपाध्याय, मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version