विभागीय लापरवाही से एटीएम बंद
छह माह से कोर्ट के पास बंद है स्टेट बैंक की एटीएम नवादा सदर : व्यवहार न्यायालय के समीप भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम पिछले छह महीनों से बंद है. इससे कोर्ट पहुंचे लोगों को एटीएम से पैसा निकालने में परेशानी हो रही है. व्यवहार न्यायालय के बाहर लगी एटीएम को चालू करने के लिए […]
छह माह से कोर्ट के पास बंद है स्टेट बैंक की एटीएम
नवादा सदर : व्यवहार न्यायालय के समीप भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम पिछले छह महीनों से बंद है. इससे कोर्ट पहुंचे लोगों को एटीएम से पैसा निकालने में परेशानी हो रही है. व्यवहार न्यायालय के बाहर लगी एटीएम को चालू करने के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र बैंक को नहीं दिया जा रहा है. इसके कारण बैंक एटीएम चालू नहीं कर रही है. बैंक की ओर से एटीएम चालू करने के लिए पीडब्ल्यूडी को आवेदन देकर जनहित का ख्याल रखते हुए एनओसी देने की अपील की गयी थी. लगभग पांच माह बीतने के बाद भी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी है.
विभाग के कनीय अभियंता ने सहायक अभियंता को व सहायक अभियंता ने कार्यपालक अभियंता को पत्र भेज कर एनओसी देने की सिफारिश की है. परंतु विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा एनओसी नहीं देने के कारण स्टेट बैंक की एटीएम बंद है.
स्टेट बैंक की एटीएम से प्रतिदिन ढाई से तीन सौ हिटिंग होती थी. कोर्ट पहुंचने वाले अधिकतर लोग इसी एटीएम से पैसे की निकासी करते थे. एटीएम बंद रहने से लोगों को परेशानी हो रही है.