रोह : प्रखंड के पैक्सों में बोरा के अभाव में पैक्स अध्यक्ष को धान क्रय करने में परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, विभाग के उच्च पदाधिकारी के आदेशानुसार खाद्य निगम द्वारा पैक्स को उपलब्ध कराये गये जुट के बोरे में धान क्रय करना है. लेकिन आवंटित बोरा खत्म होने के बाद धान की क्रय करने में परेशानी हो रही है. इसके कारण किसान पैक्स के पास धान की बिक्री न कर बाजार में औने-पौने दर पर बेच रहे हैं. इसकी वजह से धान अधिप्राप्ति केंद्र प्रभावित हो रहा है.
नजरडीह के पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र सिंह व सिउर के पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि खाद्य निगम के पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि खाद्य निगम द्वारा उपलब्ध कराये गये बोरे के खत्म होने के बाद धान की खरीदारी पर काफी असर पड़ा है. बोरा के अभाव में धान की खरीदारी नहीं हो पा रही है. किसान औने-पौने दर पर बाजार में धान बेच रहे हैं. विभाग के आदेशानुसार जूट के बोरा के अलावा दूसरे बोरा में धान की खरीदारी नहीं करनी है. बोरा के लिए उच्च पदाधिकारी से हमेशा मांग की जा रही है. लेकिन अभी तक बोरा उपलब्ध नहीं कराया गया. इसके कारण धान क्रय करने में काफी परेशानी हो रही है.