शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ भाजपा देगी धरना
नवादा. सीवान के पूर्व सांसद व कई संगीन मामलों के आरोपित शहाबुद्दीन को हाइकोर्ट से मिली जमानत के बाद भाजपा ने राज्यस्तरीय धरना की घोषणा की है. यह धरना बुधवार को समाहरणालय के समीप प्रजातंत्र चौक के पास होगी. भाजपा के जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू ने बताया कि राज्य में एक बार फिर जंगलराज टू […]
नवादा. सीवान के पूर्व सांसद व कई संगीन मामलों के आरोपित शहाबुद्दीन को हाइकोर्ट से मिली जमानत के बाद भाजपा ने राज्यस्तरीय धरना की घोषणा की है. यह धरना बुधवार को समाहरणालय के समीप प्रजातंत्र चौक के पास होगी. भाजपा के जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू ने बताया कि राज्य में एक बार फिर जंगलराज टू की वापसी हुई है. उन्होंने कहा कि इसकी कयास तब से लगायी जा रही थी, जब राज्य में नीतीश कुमार की सरकार राजद की गंठबंधन के साथ बनी. इस दौरान राज्य में व्यापक रूप से आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई. महिलाओं के साथ अत्याचार, अपहरण, लूट, हत्या जैसी घटनाएं बेतहाशा बढ़ीं.
जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ा. राजद नेता शहाबुद्दीन को एक साजिश के तहत राज्य सरकार द्वारा जेल से बाहर निकाले जाने के खिलाफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत भाजपा का धरना हो रहा है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एक साजिश के तहत बाहुबली नेता को जेल से बाहर निकाला गया है. मुख्यमंत्री अपनी कुरसी बचाने के लिए किस हद तक गिर सकते हैं, यह सामने आ गया है. बबलू ने बताया धरने में जिले भर से भाजपा कार्यकर्ता व नेता भाग ले रहे हैं. इसके लिए पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गयी है. धरऐ को यादगार बनाने को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है.