पांच साल में नहीं हुआ स्टेडियम का निर्माण

विभाग व ठेकेदार की लापरवाही से एसजीबीके साहू इंटर विद्यालय में लटका है काम वारिसलीगंज : स्थानीय एसजीबीके साहू इंटर विद्यालय में फुटबॉल स्टेडियम निर्माण कार्य वर्षों से बाधित पड़ा है. यहां एनआरपी विभाग द्वारा स्टेडियम निर्माण को लेकर वर्ष 2011 में एकरारनामा किया गया था. बावजूद पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 8:14 AM
विभाग व ठेकेदार की लापरवाही से एसजीबीके साहू इंटर विद्यालय में लटका है काम
वारिसलीगंज : स्थानीय एसजीबीके साहू इंटर विद्यालय में फुटबॉल स्टेडियम निर्माण कार्य वर्षों से बाधित पड़ा है. यहां एनआरपी विभाग द्वारा स्टेडियम निर्माण को लेकर वर्ष 2011 में एकरारनामा किया गया था.
बावजूद पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी विभाग की उपेक्षा व ठेकेदार की लापरवाही के कारण अधूरा पड़ा है. जानकारी के अनुसार, 33 लाख 21 हजार सात सौ की योजना से एसजीबीके साहू इंटर विद्यालय में स्टेडियम निर्माण का कार्य मई 2011 में शुरू किया गया था. शुरुआती चरणों में कार्य को युद्ध स्तर पर कराया जा रहा था. पहली किस्त के तौर पर करीब 14 लाख की राशि का भुगतान किया गया था.
17 लाख को समझ बैठे पौने दो लाख : पहली किस्त में 14 लाख का भुगतान के बाद दूसरा किस्त के तौर पर 17 लाख 50 हजार की राशि आयी. परंतु इस राशि को योजना विभाग एक लाख 75 हजार की राशि समझ बैठे थे. साथ ही इस राशि का भुगतान भी कर दिया गया था. शेष राशि की मांग पर आवंटन नहीं रहने की बात कही गयी थी. परंतु 15 लाख से अधिक की राशि रहने के बावजूद भुगतान नहीं किया जा सका था. साथ ही रुपये रहते निर्माण लटक गया. इसका खुलासा विद्यालय में आये युवा खेल व कला संस्कृति विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी सुधांशु कुमार सिंह ने किया.
प्रखंड में नहीं है एक भी स्टेडियम
चाहे प्रखंड के कितना भी छात्र-छात्राएं खेल जगत में परचम लहरा, क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हों. परंतु इन खिलाड़ियों को खेलने के लिए प्रखंड में अबतक खेलने लायक एक भी मैदान नहीं है और न ही इसके लिए जनप्रतिनिधियों व प्रशासन द्वारा पहल की गयी है.

Next Article

Exit mobile version