शांति व सद्भाव के साथ बकरीद मनाने की अपील

रजौली : बकरीद शांति व सद्भावपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर सोमवार को एसडीओ शंभु शरण पांडेय ने अपने कार्यालय कक्ष में विधायक प्रकाश वीर समेत अनुमंडल के सभी पार्टी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. शांति समिति की आयोजित बैठक में एसडीओ ने लोगों को बकरीद की शुभकामनाएं देते हुए शांति व सद्भाव के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 8:14 AM
रजौली : बकरीद शांति व सद्भावपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर सोमवार को एसडीओ शंभु शरण पांडेय ने अपने कार्यालय कक्ष में विधायक प्रकाश वीर समेत अनुमंडल के सभी पार्टी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. शांति समिति की आयोजित बैठक में एसडीओ ने लोगों को बकरीद की शुभकामनाएं देते हुए शांति व सद्भाव के बीच बकरीद मनाने की अपील की.
उपस्थिति जनप्रतिनिधियों को उन्होंने बताया कि अनुमंडल के अकबरपुर प्रखंड में पूर्व में हुई घटनाओं के मद्देनजर त्योहार के मौके पर पैनी नजर रखी जा रही है. इस दौरान पूरे अनुमंडल क्षेत्र में संबंधित थाना क्षेत्र के सीओ व थानाध्यक्ष को असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस दौरान सीओ व थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती लगायेंगे. साथ ही किसी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर तुरंत एसडीओ व एसडीपीओ को इसकी जानकारी देंगे. उन्होंने बताया कि अनुमंडल के 94 पंचायतों में बकरीद का त्योहार मनाया जाता है.
उन्होंने रजौली प्रखंड के रजौली बाजार, अमांवा, लेंगुरा, पचंबा, मननपुर, गढ़दिबौर, खिजुआ, सिरदला प्रखंड के भठबिगहा, सांढ-बरदाहा, अकबरपुर प्रखंड के अकबरपुर चौक, अकबरपुर मसजिद, पचरुखी, नेमदारगंज, देवरा व मस्तानगंज, नरहट प्रखंड के शेखपुरा, बभनौर, हजरतपुर, कोनीवर समेत गोविंदपुर, रोह, मेसकौर प्रखंड के मेसकौर व सीतामढ़ी के क्षेत्रों के संवेदनशील जगहों पर कड़ी नजर रखने की बात कही हैं. मौके पर एसडीपीओ उपेंद्र कुमार यादव, जदयू नेता दीपक कुमार ‘मुन्ना’, मसीहउद्दीन, राजद प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी, संजय कुमार अधिवक्ता, विनय कुमार सिंह, अबू सालेह, बच्चा सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version