अब नहीं दौड़ पायेंगे पुराने वाहन
परिवहन विभाग 15 साल पुराने वाहनों की करेगी जांच पुराने वाहनों से निकलते धुएं से होती है लोगों को परेशानी नवादा सदर : जिले भर में 15 साल से पुराने वाहन सड़कों पर अब नजर नहीं आयेंगे. पर्यावरण प्रदूषण से बचाव को लेकर परिवहन विभाग जल्द ही ऐसे वाहनों की सूची तैयार कर जांच करेगी. […]
परिवहन विभाग 15 साल पुराने वाहनों की करेगी जांच
पुराने वाहनों से निकलते धुएं से होती है लोगों को परेशानी
नवादा सदर : जिले भर में 15 साल से पुराने वाहन सड़कों पर अब नजर नहीं आयेंगे. पर्यावरण प्रदूषण से बचाव को लेकर परिवहन विभाग जल्द ही ऐसे वाहनों की सूची तैयार कर जांच करेगी. एमवीआइ द्वारा ऐसे वाहनों की जांच के बाद फिटनेस दिये जाने के बाद ही वाहनों को सड़क पर चलाने की अनुमति दी जायेगी. परिवहन विभाग की ओर से जल्द ही इस अभियान की शुरुआत की जायेगी. परिवहन विभाग के इस अभियान से सैकड़ों वाहन सड़क से बाहर आ जायेंगे.
प्रदूषण नियंत्रण के लिए चलेगा अभियान: परिवहन विभाग द्वारा सड़क पर बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के ख्याल से ऐसा कदम उठाया जा रहा है. परिवहन अधिनियम के अनुसार भी कोई भी वाहन की लाइफ 15 साल ही है. ऐसी परिस्थिति में बहुत सारे वाहन जो सड़क पर 15 साल चले बिना बाहर हो जायेंगे.
उनकी जांच कर एमवीआइ फिटनेस रिपोर्ट देंगी, तभी ऐसे वाहनों को सड़कों पर चलाने की अनुमति मिल पायेगी.
सैकड़ों वाहन हो जायेंगे सड़क से बाहर : परिवहन विभाग द्वारा जल्द शुरू किये जाने वाले इस अभियान से जिले भर के पांच सौ से अधिक वाहन सड़क से बाहर हो जायेंगे. जिनमें प्राइवेट के साथ साथ कई सरकारी वाहन भी शामिल होंगे. विभाग की इस कार्रवाई से जहां सड़कों पर धुंआ फैलाने वाले वाहन से लोगों को मुक्ति मिलेगी,साथ ही प्रदूषण भी कम होगा.
सूची तैयार करने में जुटा विभाग
15 साल से पुराने हो चुके वाहनों की सूची तैयार करने में परिवहन विभाग जुट गया है. नवादा जिले में रजिस्ट्रेशन कराने वाले वाहनों के साथ ही दूसरे जिलों के नंबर पर चल रहे वाहनों की भी जांच कर कार्रवाई की जायेगी. फिटनेस में खरा उतरने वाले वाहन ही रहेंगे सड़क पर,बाकी के वाहन घरों की शोभा बढ़ायेगी या फिर कबाड़ी दुकान में होंगे.