एनएच पर दो दिनों से लग रहा जाम, यात्री हलकान

अकबरपुर. थाना क्षेत्र में पड़ने वाले राजमार्ग संख्या-31 पर दो दिनों से लगातार जाम लगने से यात्रियों व वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसका सबसे बड़ा कारण सड़क में अनगिनत गड्ढों का होना है. पहले दिन सोमवार को पचगांवा गांव के समीप ट्रक का गुल्ला टूट जाने के कारण राजमार्ग संख्या-31 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 7:59 AM

अकबरपुर. थाना क्षेत्र में पड़ने वाले राजमार्ग संख्या-31 पर दो दिनों से लगातार जाम लगने से यात्रियों व वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसका सबसे बड़ा कारण सड़क में अनगिनत गड्ढों का होना है. पहले दिन सोमवार को पचगांवा गांव के समीप ट्रक का गुल्ला टूट जाने के कारण राजमार्ग संख्या-31 जाम हो गया, तो दूसरे दिन पचगांवा गांव के साथ-साथ रामदेव मोड़ के समीप भी ट्रक खराब हो जाने से घंटों परिचालन बाधित हो गया. परिचालन बाधित होने से आम लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों व महिलाओं को उठानी पड़ी. झारखंड से आने वाले वाहनों की लंबी कतार इन सड़कों पर लग गयी.

ऐसा इसलिए हो रहा है कि राजमार्ग संख्या 31 में इन दिनों सड़कों के बीचों बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इसके कारण इन गड्ढें में छोटे और बड़े वाहन फंस जाते हैं और वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. सड़क जाम रहने के कारण झारखंड से आ रही एक एंबुलेंस जाम में फंस गयी. इसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद जाम से निकाला गया. ग्रामीणों ने संबंधित पदाधिकारियों से जाम से निजात दिलाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version