19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेगुलर जांच नहीं ठगे जा रहे लोग

अकेले इंस्पेक्टर करते लीटर, मीटर व किलो की जांच नवादा सदर : जिले में लीटर, मीटर व किलो के वजन में सामग्री बेचने वाले लोगों के सही वजन की जांच करने के लिए अधिकृत माप-तौल विभाग कर्मचारियों की कमी के कारण ठीक ढंग से काम नहीं कर पा रहा है. एक सहायक व एक इंस्पेक्टर […]

अकेले इंस्पेक्टर करते लीटर, मीटर व किलो की जांच
नवादा सदर : जिले में लीटर, मीटर व किलो के वजन में सामग्री बेचने वाले लोगों के सही वजन की जांच करने के लिए अधिकृत माप-तौल विभाग कर्मचारियों की कमी के कारण ठीक ढंग से काम नहीं कर पा रहा है. एक सहायक व एक इंस्पेक्टर के भरोसे ही विभाग काम कर रहा है. जिले भर में नियमित जांच नहीं होने का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है. कम वजन का शिकार होते हुए भी उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज नहीं करा पाते हैं. क्योंकि, पिछले दो साल पहले वारिसलीगंज के एक उपभोक्ता ने विभाग में मामला दर्ज कराया. इसके बाद भी अब तक उसे न्याय नहीं मिल पाया. ठगी के शिकार होने वाले उपभोक्ताओं की शिकायत है कि आरोपी पक्ष से मिल कर विभाग के अधिकारी मामले को रफा दफा कर देते हैं.
एक इंस्पेक्टर व एक सहायक : विभाग में क्षमता के विरुद्ध मात्र एक माप-तौल इंस्पेक्टर व एक सहायक ही कार्यरत हैं. सहायक ऑफिस में कामकाज देखते हैं, तो इंस्पेक्टर जिले भर में माप-तौल की जांच करते हैं. विभाग में दो इंस्पेक्टर, तीन लिपिक व चार अनुसेवक का पद सृजित है. सृजित पद के अनुरूप कर्मचारियों की संख्या उपलब्ध हो तो फिर जांच अभियान में कोई परेशानी नहीं होगी. पिछले दो वर्षों से पद खाली रहने के कारण कार्यों के निष्पादन पर इसका असर पड़ रहा है.
दुकानों का रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर वसूले जाते हैं पैसे : माप-तौल विभाग में दुकानदारों को दुकानों का रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर विभाग में चार सौ के बदले 22 सौ से 25 सौ तक वसूले जाते हैं. कर्मचारी के अभाव में दुकानदारों के कार्यों का निष्पादन नहीं हो पाता है. दुकानदारों का आरोप है कि बिना पैसे लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें