सदर अस्पताल में महिलाएं करवा रहीं बंध्याकरण
बंध्याकरण के लिए आशा घर-घर जाकर कर रहीं जागरूक नवादा : सदर अस्पताल में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चल रहे अभियान में बड़ी संख्या में महिलाएं बंध्याकरण करवा रही हैं. सदर प्रखंड सहित नगर पर्षद से 23 महिलाओं ने सोमवार को बंध्याकरण ऑपरेशन कराया. बढ़ती जनसंख्या के कारण सीमित हो रहे संसाधनों के प्रति लोगों […]
बंध्याकरण के लिए आशा घर-घर जाकर कर रहीं जागरूक
नवादा : सदर अस्पताल में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चल रहे अभियान में बड़ी संख्या में महिलाएं बंध्याकरण करवा रही हैं. सदर प्रखंड सहित नगर पर्षद से 23 महिलाओं ने सोमवार को बंध्याकरण ऑपरेशन कराया. बढ़ती जनसंख्या के कारण सीमित हो रहे संसाधनों के प्रति लोगों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं. परिवार नियोजन के फायदे बताकर महिलाओं सहित पुरुषों को कम संतान रखने को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है.
मरीजों को मुहैया करायी जा रही सुविधा
सदर अस्पताल में ऑपरेशन कराने आयी महिलाओं को बेड व पर्याप्त देखभाल का अभाव बरता जा रहा था. इसको लेकर मरीज के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा भी किया था. मामले पर संज्ञान लेते हुए डीएम मनोज कुमार ने नशा मुक्ति केंद्र में खाली पड़े बेड इन मरीजों को उपलब्ध कराने का आदेश दिया था. इसके आलोक में अस्पताल कर्मचारियों द्वारा मरीजों को बेड व सुविधा दी जा रही हैं.