अभियान में 60 बेटिकट यात्री पकड़ाये

टिकट काउंटर पर लग रही लंबी कतार नवादा कार्यालय : बेटिकट रेल यात्रियों में इन दिनों हड़कंप मचा है. इस्ट सेंट्रल रेलवे के किऊल-गया रेलखंड पर सघन टिकट चेकिंग अभियान जारी है. इससे विभिन्न ट्रेनों में चलनेवाले बिना टिकट यात्रियों में दहशत का माहौल है. नवादा स्टेशन पर सोमवार को हुए विशेष सघन टिकट जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 7:52 AM
टिकट काउंटर पर लग रही लंबी कतार
नवादा कार्यालय : बेटिकट रेल यात्रियों में इन दिनों हड़कंप मचा है. इस्ट सेंट्रल रेलवे के किऊल-गया रेलखंड पर सघन टिकट चेकिंग अभियान जारी है. इससे विभिन्न ट्रेनों में चलनेवाले बिना टिकट यात्रियों में दहशत का माहौल है.
नवादा स्टेशन पर सोमवार को हुए विशेष सघन टिकट जांच में लगभग 60 बेटिकट यात्रियों को टीटी द्वारा पकड़ा गया. जुर्माना की राशि वसूल कर इन यात्रियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. अभियान का नेतृत्व मुख्य टिकट निरीक्षक श्रीदेव पासवान व नंदकिशोर रजक द्वारा किया गया. अभियान में किऊल से 14 टीटी, दो आरपीएफ व पांच आरपीएसएफ की टीम शामिल थी. अभियान को देखते हुए रेल टिकट काउंटर पर लंबी कतार देखी गयी. टिकट कटाने को लेकर यात्रियों में अफरातफरी का माहौल रहा.
लंबे समय से केजी रेलखंड में सघन टिकट चेकिंग अभियान नहीं चलने से बेटिकट यात्रियों की चांदी कट रही थी. लेकिन विशेष सघन टिकट चेकिंग से रेल यात्रियों में टिकट लेने की बाध्यता साफ झलक रही थी. सीनियर बुकिंग सुपरवाइजर राकेश रंजन ने बताया कि टिकट काउंटर पर यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ गयी है. यात्रियों द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट खरीद कर स्टेशन परिसर में प्रवेश किया जा रहा है. प्लेटफाॅर्म टिकट की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है.

Next Article

Exit mobile version