आतंकी हमले पर बुजुर्गों ने जताया आक्रोश

नवादा : वरीय नागरिक संघ के सदस्यों की एक आपात बैठक सोमवार को हुई. इसमें उपस्थित सदस्यों ने उरी में हुए पाक संगठन जैश द्वारा किये गये सबसे बड़े आतंकी हमले की निंदा की गयी. बुजुर्गों ने आक्रोश प्रकट किया. अपनी प्रतिक्रिया में बुजुर्गों ने कहा कि हमले का मकसद युद्ध की स्थिति पैदा करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 7:53 AM
नवादा : वरीय नागरिक संघ के सदस्यों की एक आपात बैठक सोमवार को हुई. इसमें उपस्थित सदस्यों ने उरी में हुए पाक संगठन जैश द्वारा किये गये सबसे बड़े आतंकी हमले की निंदा की गयी. बुजुर्गों ने आक्रोश प्रकट किया. अपनी प्रतिक्रिया में बुजुर्गों ने कहा कि हमले का मकसद युद्ध की स्थिति पैदा करना है.
साथ ही यह भी लोगों ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान आंतकवादियों को उकसा रहा है,जो अत्यंत ही निंदनीय है. बैठक की अध्यक्षता डॉ एसएन शर्मा ने की. इस अवसर पर डॉ ओंकार निराला, सरयुग प्रसाद सिंह, अर्जुन सिंह, गौरी शंकर प्रसाद, रामशरण सिंह, सिद्धेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.
दो मिनट का रखा मौन, नवादा. जिला दवा विक्रेता संघ के सदस्यों ने ब्रजेश राय की अध्यक्षता में उरी में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा. हाट पर स्थित कार्यालय में हुए कार्यक्रम में जिले के सभी प्रमुख दवा व्यवसायी शामिल हुए. लोगों ने आतंकी घटना की निंदा करते हुए रोष प्रकट किया.
मौके पर राजेश कुमार, अनिल कुमार, मनोज, बबलू, योगेंद्र प्रसाद सहित कई दवा विक्रेता मौजूद थे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी.

Next Article

Exit mobile version