सोनपुर को हरा कर नवादा वॉरियर्स बना चैंपियन
नवादा वॉरियर्स का पूरे सीरीज में रहा जबरदस्त प्रदर्शन अंडर-16 प्रीमियर लीग का पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में हुआ आयोजन अमित मैन ऑफ द मैच व आशीष बना मैन ऑफ द सीरीज नवादा नगर : नवादा वॉरियर्स शानदार प्रदर्शन करके प्रीमियर लीग का चैंपियन बना. आइपीएल की तर्ज पर पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में खेले […]
नवादा वॉरियर्स का पूरे सीरीज में रहा जबरदस्त प्रदर्शन
अंडर-16 प्रीमियर लीग का पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में हुआ आयोजन
अमित मैन ऑफ द मैच व आशीष बना मैन ऑफ द सीरीज
नवादा नगर : नवादा वॉरियर्स शानदार प्रदर्शन करके प्रीमियर लीग का चैंपियन बना. आइपीएल की तर्ज पर पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में खेले गये फाइनल मुकाबले में नवादा वॉरयर्स का मुकाबला सोनपुर की टीम के साथ हुआ. इसमें खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर नवादा की टीम विजेता बनी. नवादा वॉरियर्स की टीम ने सोनपुर की टीम को एकतरफा मुकाबला में 45 रनों से हरा दिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नवादा वॉरयर्स की टीम ने अमित के 45, अश्विन के 25 व अभिषेक के ताबड़तोड़ 25 रनों की मदद से 20 ओवरों में 138 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी सोनपुर की टीम 17 ओवरों में 93 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. नवादा वॉरियर्स की ओर से अमित ने चार, सुब्रत व कुंदन ने दो-दो विकेट चटकाये. प्रीमियर लीग टी-20 मुकाबले में राज्य को आठ भागों में बांट कर मुकाबला कराया गया था.
आइपीएल की तरह चुने गये खिलाड़ियों को बोली लगा कर खरीदा गया था. नियम के अनुसार कम से कम जिले के सात खिलाड़ियों को खरीदने की बाध्यता के साथ ही मैच में अंडर 14 के कम से कम दो खिलाड़ी रखने की बाध्यता बनायी गयी थी. मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए अमित कुमार को मैन ऑफ द मैच तथा आशीष कुमार मिश्रा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.
टीम ने मनायी खुशी: जीत के भव्य कप पाने के बाद खिलाड़ियों व मैनेजमेंट से जुड़े लोगों की खुशी देखते ही बन रही थी. नवादा वॉरियर्स टीम के मालिक मोहम्मद कामरान, अफसर नवाब, डीसीए के संयुक्त सचिव मनीष आनंद, कोच संतोष चैपल, जो कि ईशान किशन के भी कोच हैं, अजय कुमार, श्यामदेव, आलोक, सक्रिय रूप से खिलाड़ियों के साथ मौजूद थे. ढोल नगाड़ों के साथ जीत के बाद खिलाड़ी व अधिकारी नाचते गाते दिखे. मैच में टीम का हौसला बढ़ाने के लिए रणजी खिलाड़ी आशीष सिन्हा भी मौजूद रहे.