नौजवानों ने नवाज शरीफ का फूंका पुतला
पकरीबरावां : पाकिस्तान की मनमानी पूर्ण रवैये के विरोध में प्रखंड मुख्यालय में लगातार सड़क मार्च जारी है. प्रखंड मुख्यालय में उड़ी हमले में शहीद 18 जवानों की श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों कैंडल मार्च निकाला गया. इसी बीच मौन जुलूस भी निकाला गया. नवयुवकों ने वारिसलीगंज मोड़ पर नुकक्ड़ सभा की. संबोधित करते हुए […]
पकरीबरावां : पाकिस्तान की मनमानी पूर्ण रवैये के विरोध में प्रखंड मुख्यालय में लगातार सड़क मार्च जारी है. प्रखंड मुख्यालय में उड़ी हमले में शहीद 18 जवानों की श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों कैंडल मार्च निकाला गया. इसी बीच मौन जुलूस भी निकाला गया. नवयुवकों ने वारिसलीगंज मोड़ पर नुकक्ड़ सभा की. संबोधित करते हुए आरएसएस के राजकुमार निराला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जंग का एलान करने की गुहार लगायी. नौजवानों का गुस्सा देखते बना. तदुपरांत नवाज शरीफ का पुतला दहन किया. मुख्यालय का भ्रमण करने के उपरांत नवयुवक वारिसलीगंज मोड़ पर आकर पुतला दहन किया.