चुनाव के लिए पार्षदों ने शुरू की तैयारी

विकास कार्यों के साथ विरोधियों को मनाने की कवायद नगर पर्षद में परिसीमन में बदलाव नहीं होने का दिख रहा असर नवादा सदर : अगले साल होनेवाले नगर पर्षद व नगर पंचायत के चुनाव की तैयारी वार्ड पार्षदों द्वारा अभी से ही शुरू कर दी गयी है. नगर विकास विभाग द्वारा इस वर्ष वार्ड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 7:17 AM
विकास कार्यों के साथ विरोधियों को मनाने की कवायद
नगर पर्षद में परिसीमन में बदलाव नहीं होने का दिख रहा असर
नवादा सदर : अगले साल होनेवाले नगर पर्षद व नगर पंचायत के चुनाव की तैयारी वार्ड पार्षदों द्वारा अभी से ही शुरू कर दी गयी है. नगर विकास विभाग द्वारा इस वर्ष वार्ड के परिसीमन में कोई बदलाव नहीं किये जाने के कारण वर्तमान वार्ड पार्षद व संभावित प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने वार्डों में विकास की दुहाई दी जा रही है. विरोधियों द्वारा वार्ड पार्षद के खिलाफ मतदाताओं को गोलबंद किया जा रहा है. नगर निकाय के चुनाव को लेकर आधिकारिक तौर पर तैयारी शुरू की जा सकती है. वर्ष 2012 के चुनाव में जीत कर आनेवाले वार्ड पार्षदों द्वारा अपने-अपने वार्ड में कराये गये कार्यों की सूची तैयार की जा रही है.
नवादा नगर पर्षद के सभी 33 वार्ड में विभिन्न निधि से सोलिंग, नालीनिर्माण व लाइट लगाने का काम किया गया है. इस बार पक्ष व विपक्ष का भेदभाव नहीं रहने के कारण सभी वार्ड पार्षदों को सामान्य राशि मिलने से विकास कार्य दिखता है. इस बार के चुनाव में विकास को मुद्दा बनाकर वार्ड पार्षद जनता के पास जायेंगे. विपक्षी इसे मुद्दा बनाकर जनता से इंसाफ मांगेंगे. वार्ड पार्षदों द्वारा चुनाव से पहले तक अपने-अपने वार्डों में छूटे हुए छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने का काम जोरों से किया जा रहा है.
परिसीमन नहीं बदलने का मिल सकेगा फायदा : नगर निकाय के चुनाव में वार्ड का परिसीमन नहीं बदले जाने का फायदा वार्ड पार्षदों को मिल सकता है. अपने कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यों की दुहाई देने को फायदा मिल सकता है. परिसीमन नहीं बदला गया, लेकिन कुछ क्षेत्र का आरक्षण बदलने से वार्ड पार्षद को परेशानी हो सकती है. अनारक्षित वाले को आरक्षित व पुरुष वाले को महिला वार्ड में तब्दीली का असर दिख सकता है.

Next Article

Exit mobile version