साढ़े चार करोड़ मिलने के बावजूद नहीं बनी नगर पर्षद की बिल्डिंग

जमीन के अभाव में नहीं दिया जा रहा मूर्त रूप एक साल से विभागीय खाते में पड़ी है राशि नवादा सदर : नगर विकास विभाग की ओर से नगर पर्षद को आकर्षक नये भवन निर्माण के लिए साढ़े चार करोड़ की राशि उपलब्ध करायी गयी है. नगर पर्षद के पास अपनी कोई जमीन नहीं होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 9:00 AM

जमीन के अभाव में नहीं दिया जा रहा मूर्त रूप

एक साल से विभागीय खाते में पड़ी है राशि

नवादा सदर : नगर विकास विभाग की ओर से नगर पर्षद को आकर्षक नये भवन निर्माण के लिए साढ़े चार करोड़ की राशि उपलब्ध करायी गयी है. नगर पर्षद के पास अपनी कोई जमीन नहीं होने के कारण पिछले एक साल से राशि उपलब्ध रहने के बाद भी भवन निर्माण को मूर्त रूप नहीं दिया जा सका है.

जल्द ही प्रस्तावित तीन मंजिला भवन निर्माण का कार्य नगर पर्षद द्वारा शुरू नहीं किया गया, तो बस पड़ाव की तरह नगर पर्षद के भवन निर्माण के लिए आये पैसे भी लौट जायेंगे. भवन निर्माण के लिए नदी किनारे सरकारी जमीन की तलाश की गयी थी, लेकिन वह पंचायत क्षेत्र में होने के कारण मामला टल गया. दूसरी ओर कुछ लोगों ने भवन को रामलखन सिंह यादव कॉलेज के पास ही बनाने के लिए स्थल का चयन किया. इसे वार्ड पार्षदों ने सिरे से खारिज कर दिया. दो दर्जन से अधिक वार्ड पार्षदों ने जिला प्रशासन से नगर पर्षद के वर्तमान भवन के आगे की सरकारी भूभाग उपलब्ध कराने की अपील की है, ताकि नगर पर्षद की बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा सके.

इस संबंध में मुख्य पार्षद इजहार रब्बानी ने कहा कि नये भवन में सभा कक्ष का निर्माण के साथ-साथ कर्मचारियों व शहर के नागरिकों के लिए सुसज्जित प्रतीक्षालय का भी निर्माण किया जाना है. इधर,नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि भवन निर्माण के लिए पैसे बैंक खाते में हैं. जल्द ही जमीन उपलब्ध नहीं हुई तो ये राशि भी वापस हो सकती हैं. जमीन उपलब्ध रहने पर दूसरे जगहों पर भवन निर्माण किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version