चाकू से गोद कर वृद्ध को मार डाला, केस

अपराध. आंती में बारिश के पानी के साथ बहा खून मृतक के पुत्र ने गांव के ही दो लोगों को बनाया आरोपित घटना के पीछे जमीन विवाद का मामला आ रहा सामने नवादा सदर : जिला मुख्यालय से सटे कादिरगंज ओपी अंतर्गत आंती गांव में भूमि विवाद को लेकर 80 वर्षीय एक वृद्ध की सोये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 5:38 AM

अपराध. आंती में बारिश के पानी के साथ बहा खून

मृतक के पुत्र ने गांव के ही दो लोगों को बनाया आरोपित
घटना के पीछे जमीन विवाद का मामला आ रहा सामने
नवादा सदर : जिला मुख्यालय से सटे कादिरगंज ओपी अंतर्गत आंती गांव में भूमि विवाद को लेकर 80 वर्षीय एक वृद्ध की सोये अवस्था में चाकू से गोद कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इस संबंध में कादिरगंज ओपी इंचार्ज रणविजय कुमार ने बताया कि शनिवार की रात लगभग एक बजे जब मूसलधार बारिश हो रही थी. इसी दौरान दालान में सोये 80 वर्षीय नागेश्वर सिंह की
चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. बुरी तरह जख्मी नागेश्वर सिंह ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना के पीछे पुरानी जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के बेटा अनिरूद्ध कुमार के बयान पर विजय शंकर सिंह व बीएन सिंह उर्फ भोली सिंह को आरोपित बनाया है. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद से दोनों व्यक्ति फरार हैं. पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गयी है.
आहर से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Next Article

Exit mobile version