नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर में हुई घटना
रुपये, जेवरात के साथ घर के कागजात उड़ाये
नवादा सदर : नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर मुहल्ले में मंगलवार की रात चोरों ने रिटायर्ड शिक्षक कपिलदेव प्रसाद सिंह के घर हाथ साफ किया. चोरों ने घर में अकेली बूढ़ी महिला को पाकर बीती रात घुस कर घर में रखे 35 हजार रुपये नकद, जेवरात के साथ ही कई कीमती सामान व घर का कागजात भी लेकर फरार हो गये. पीड़ित शिक्षक ने आशंका जताया कि घटना को अपने ही किसी परिचित द्वारा अंजाम दिया गया है. गोतिया से लड़ाई चल रहा था.
इस मामले में नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी है. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेंद्र नगर के इन क्षेत्रों में कभी भी पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होती है. चोरी की बढ़ती घटना से लोगों में काफी नाराजगी है. नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गये सामान को बरामद किया जायेगा. गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भी चोरों ने पार नवादा के शरीफ कॉलोनी मुहल्ले में एक अधिवक्ता के घर से हजारों रुपये नकदी व मोबाइल चोरी कर ली थी.