जलभरी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हिसुआ : कलश स्थापना के साथ शनिवार को क्षेत्र में दुर्गापूजा शुरू हो गया. कलश स्थापना को लेकर शुक्रवार की रात से ही पूजा पंडालों में हलचल रही. कलश लाकर माता की पहली पूजा का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा. कलश बेदी बनाने सहित पंडालों की तैयारी में पूजा समिति के सदस्य आधी रात तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 6:14 AM

हिसुआ : कलश स्थापना के साथ शनिवार को क्षेत्र में दुर्गापूजा शुरू हो गया. कलश स्थापना को लेकर शुक्रवार की रात से ही पूजा पंडालों में हलचल रही. कलश लाकर माता की पहली पूजा का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा. कलश बेदी बनाने सहित पंडालों की तैयारी में पूजा समिति के सदस्य आधी रात तक लगे रहे.

सुबह बाजे-गाजे व माता के जयकारे के साथ जल लाने की यात्रा शुरू हुई. नगर के डांगर आहर, नंदलाल बिगहा, छोटकी पुल, तिलैया स्टेशन बीस कोणिये तालाब आदि स्थानों पर जलभरी की गयी. सबसे अधिक डांगर आहर पर भीड़ उमड़ी. हिसुआ के काली पूजा समिति, तैलिक ठाकुरबाड़ी, पांचू गढ़ पूजा समिति, बरनवाल सेवा समिति, नवादा-गया मेन रोड भारत माता पूजा समिति, थाना के पास की दुर्गा पूजा समिति, हिसुआ डीह भारत माता पूजा समिति, जागृति पूजा समिति आदि के कार्यकर्त्ताओं ने जलभरी की. हिसुआ डीह भारत माता पूजा समिति ने जलभरी करने वाले श्रद्धालुओं व कार्यकर्ताओं के लिए चाय व पानी की व्यवस्थाएं थी. भारत माता पूजा समिति के सुनील कुमार, मुरारी सिंह, राजेश चौधरी, पप्पू कुमार, गोपाल चौधरी व अन्य सेवा में जुटे थे.
कलश स्थापना के साथ दुर्गापूजा शुरू, पकरीबरावां. प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गा पूजा को लेकर काफी धूम रही. कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा की पूजा प्रारंभ हुई. पकरीबरावां के थाना रोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुख्य बाजार व डोला, धेवधा, डुमरावां, केशौरी, बुधौली सहित भारत मां की प्रतिमा वारिसलीगंज मोड़ पर पूजा प्रारंभ हुई.

Next Article

Exit mobile version