95 वर्षीय बालदेव ने उठाया कलश

रोह : बाजार के 95 वर्षीय बालदेव पासवान शनिवार को वीरू कुआं से जगत जननी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करके कलश उठाया. कई वर्षों से सबसे पहले जल भर कर जगत जननी मां दुर्गा की पूजा करते आ रहे हैं. इस मौके पर जल भरने के लिए वीरू कुआं परिसर में सैकड़ों भक्तों नजर आये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 6:15 AM

रोह : बाजार के 95 वर्षीय बालदेव पासवान शनिवार को वीरू कुआं से जगत जननी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करके कलश उठाया. कई वर्षों से सबसे पहले जल भर कर जगत जननी मां दुर्गा की पूजा करते आ रहे हैं.

इस मौके पर जल भरने के लिए वीरू कुआं परिसर में सैकड़ों भक्तों नजर आये. यह यात्रा वीरू कुआं परिसर से निकल कर अंबेडकर चौक होते हुए मां दुर्गा स्थान पहुंची. माता का जयकारा के साथ निकली कलशयात्रा से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने अपने सिर पर कलश रखकर मां का जयकारा लगाते व नाचते-गाते नजर आये. मां के सभी भक्तों में जबरदस्त उत्साह दिखी.

Next Article

Exit mobile version