महिला खेल महोत्सव के लिए खिलाड़ी रवाना

नवादा नगर : महिला खेल महोत्सव में भाग लेने के लिए जिला से महिला खिलाड़ी रविवार को रवाना हुए. प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल से खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी मोहम्मद सिबुगतुल्ला ने रवाना किया. राज्यस्तर पर हो रही प्रतियोगिता का आयोजन तीन से पांच अक्तूबर को वैशाली में होगा. जिला से कबड्डी में जानकी, जयमंती, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 4:58 AM

नवादा नगर : महिला खेल महोत्सव में भाग लेने के लिए जिला से महिला खिलाड़ी रविवार को रवाना हुए. प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल से खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी मोहम्मद सिबुगतुल्ला ने रवाना किया. राज्यस्तर पर हो रही प्रतियोगिता का आयोजन तीन से पांच अक्तूबर को वैशाली में होगा.

जिला से कबड्डी में जानकी, जयमंती, सोनाक्षी, चांदनी, शिल्पी, खुशी, सत्या, बच्चा रानी, खो-खो में उषा, सोनल, जूही, मोनिका, विलकिस, रानी, प्रियंका, प्रीति, मनीषा, सृष्टि, हैंडबॉल के लिए रितिक, मधु, ज्योति, मोनिका, सपना, सुभ्रा, शिवानी, नेहा, उर्मिला,अंजलि राज, बैडमिंटन में विंदुवासिनी शर्मा, निधि सिंह को रवाना किया गया है. खिलाड़ियों के साथ टीम प्रभारी के रूप में महेश प्रसाद, मोनी कुमारी, सोनू कुमार, सुधांशु कुमार को भेजा गया है. खिलाड़ियों को खेल शिक्षक अलखदेव यादव, राम ललन शर्मा, संतोष कुमार वर्मा, श्रवण बरनवाल ने जीत की शुभकामना देकर रवाना किया.

Next Article

Exit mobile version