ब्रांडेड कपड़ों का खुला काउंटर

राजघराना मेगामार्ट में कई कंपनियों के काउंटर खुले नवादा. जिले में युवाओं का ब्रांडेड कपड़े की ओर बढ़ रहे रुझान को देखते हुए राजघराना मेगामार्ट ने ब्लैकबेरी, किलर, मुफ्ती, ली जैसे नामी ब्रांडेड कपड़ों का अलग काउंटर की व्यवस्था की गयी है. युवाओं को ब्रांडेड कपड़ों के लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 5:38 AM
राजघराना मेगामार्ट में कई कंपनियों के काउंटर खुले
नवादा. जिले में युवाओं का ब्रांडेड कपड़े की ओर बढ़ रहे रुझान को देखते हुए राजघराना मेगामार्ट ने ब्लैकबेरी, किलर, मुफ्ती, ली जैसे नामी ब्रांडेड कपड़ों का अलग काउंटर की व्यवस्था की गयी है.
युवाओं को ब्रांडेड कपड़ों के लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. संचालक सुमित अग्रवाल ने बताया की कंपनी द्वारा जो छूट दूसरे शहरों में दी जाती है, उसी दर पर अब नवादा में भी कपड़े उपलब्ध करायी जा रही है. दशहरा को लेकर राजघराना ने अपने सभी प्रतिष्ठानों में निश्चित खरीदारी पर निश्चित उपहार दे रहा है. यह ऑफर 11 अक्टूबर तक दी जा रही है.
2999 रुपये की खरीदारी पर केसरोल, 4999 रुपये पर कटलरी सेट, 10,999 रुपये की खरीदारी पर आयरन, 24999 रुपये की खरीदारी पर मिक्सर ग्राइंडर, 49999 रुपये की खरीदारी पर म्यूजिक सिस्टम और एक लाख रुपये की खरीदारी पर सिम्फनी का कूलर दिया जा रहा है. इस तरह के ऑफर से ग्राहकों का रुझान देखते बन रहा है. आस पास के जिलों से भी ग्राहक खरीदारी के लिए नवादा आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version