9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

321 स्थानों पर 642 मजिस्ट्रेटों की तैनाती

सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी की जद में रहेंगे असामाजिक तत्व नवादा कार्यालय : दुर्गापूजा व मुहर्रम शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने अपने संयुक्त आदेश के तहत जिले के 321 महत्वपूर्ण स्थानों पर 642 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों […]

सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी की जद में रहेंगे असामाजिक तत्व
नवादा कार्यालय : दुर्गापूजा व मुहर्रम शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने अपने संयुक्त आदेश के तहत जिले के 321 महत्वपूर्ण स्थानों पर 642 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. नवादा शहर को गश्ती के लिए दो भागों में बांट कर खुरी नदी से उत्तरी भाग व खुरी नदी से दक्षिणी भाग में छह गश्ती दल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थानों में स्थानीय नागरिकों व व्यवसायियों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं जिला नजारत उपसमाहर्ता को निर्देश दिया है कि सभी वरीय पदाधिकारी के साथ वीडियोग्राफर की व्यवस्था करें, ताकि किसी प्रकार की घटना का वीडियोग्राफी करायी जा सके. गौरतलब है कि डीएम ने 642 दंडाधिकारियों के अतिरिक्त जिले के वरीय पदाधिकारियों को भी संवेदनशील व महत्वपूर्ण स्थानों की जवाबदेही सौंपी हैं. जिले के संपूर्ण विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभारी के रूप में उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान व पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार दास रहेंगे. जिला आपूर्ति पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार झा अकबरपुर प्रखंड के संपूर्ण विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे. इसके अतिरिक्त डीटीओ ब्रजेश कुमार, एनडीसी हरेंद्र कुमार, डीसीएलआर नंद किशोर चौधरी व अखिलेश कुमार आदि को भी महत्वपूर्ण जवाबदेही सौंपी गयी है.
नियंत्रण कक्ष में 63 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति : आठ से 14 अक्तूबर तक समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेगा. नियंत्रण कक्ष में 63 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तीन पालियों में की गयी है. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अजय कुमार पांडेय अपर समाहर्ता रहेंगे. मजिस्ट्रेट के रूप में परिमल कुमार लगातार नियंत्रण कक्ष के संपर्क में रहेंगे. आवष्यकता पड़ने पर दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06324-212253 है. किसी भी परिस्थिति से निबटने हेतु नियंत्रण कक्ष में अग्निशमन दस्ता, ब्रजवाहन, चिकित्सक दल व जीवन रक्षक दवाइयों के साथ एंबुलेंस आदि 24 घंटे तैनात रहेंगे. पर्व के दौरान विद्युत व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिकायत/दुर्घटना या आपात स्थिति के लिए फ्यूज कॉल सेंटर की स्थापना की गयी है, जिसका मोबाइल नंबर- 7033095811/ 7033095812 पर संपर्क किया जा सकता है.
यातायात व्यवस्था
कादिरगंज के तरफ से आने वाले वाहनों को आठ से 14 अक्तूबर तक बस पड़ाव संख्या तीन पर रोका जायेगा. बुंदेलखंड अथवा सद्भावना चौक से आने वाले वाहनों को अग्रवाल पेट्रोल पंप के आस-पास रोका जायेगा.
एनएच 30 से गोनावां होते हुए शहर में प्रवेश करनेवाले बड़े वाहनों को काली मंदिर के पास ही रोक दिया जायेगा. संत जोसफ स्कूल के सामने-सद्भावना चौक की ओर से आने वाली बड़ी वाहनों को प्रवेश निषेध किया जायेगा. बुधौल बस स्टैंड के पास बुधौल रोड में एनएच 31 से बुधौल/मंगर बिगहा होते हुए शहर की ओर आनेवाली बड़ी वाहनों का प्रवेश निषेध किया जायेगा. संपूर्ण यातायात व्यवस्था की जवाबदेही अनुमंडल पदाधिकारी नवादा व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा को दी गयी है. पूजा स्थल, मेला व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष व्यवस्था की गयी है. ऐसे स्थानों पर वीडियोग्राफर व सीसीटीवी कैमरे के अलावा सादे लिवास में पुलिस व महिला पुलिस तैनात किये जायेंगे. साथ ही सभी प्रकार के जुलूसों पर भी प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें