बैंक बंद, अब एटीएम ही सहारा
नवादा सदर : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर बैंक में लगातार पांच दिन की बंदी का असर शनिवार को एटीएम में देखने को मिला. जिला मुख्यालय में स्थित 40 से अधिक एटीएम ग्राहकों के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा लगाये गये हैं. परंतु हालत यह है कि आधे से अधिक एटीएम बंद रहने के कारण लोगों […]
नवादा सदर : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर बैंक में लगातार पांच दिन की बंदी का असर शनिवार को एटीएम में देखने को मिला. जिला मुख्यालय में स्थित 40 से अधिक एटीएम ग्राहकों के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा लगाये गये हैं. परंतु हालत यह है कि आधे से अधिक एटीएम बंद रहने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.
किसी एटीएम में पैसा नहीं है, तो किसी में लिंक की समस्या और किसी में बिना कारण बंद कर दिया गया है. ऐसे में लोगों को दूसरे बैंकों की एटीएम पर निर्भर रहना पड़ रहा है. सब दिन खाली रहनेवाला कई एटीएम में शनिवार को पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही देखी गयी. कई एटीएम में कम पैसे रहने के कारण कुछ ही समय में एटीएम का शटर बंद हो गया.
बैंक बंदी के पहले ही दिन ये हाल है तो अभी चार दिन बाद और क्या होगा. लोगों को कुछ बैंकों की खुली एटीएम पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है. बैंक प्रबंधन द्वारा पांच दिनों की बंदी को लेकर एटीएम में पैसे भरने को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया है.