पंडालों में कैडेट कर रहे मदद
नवादा नगर : जिले के अलग-अलग पूजा पंडालों में शाम से स्काउट के कैडेटों ने अपनी ड्यूटी संभाल लिया है. प्रशासन की ओर से स्कूल स्काउट से जुड़े विद्यार्थियों से पूजा में सहयोग करने की बात कही गयी थी, इसके बाद स्काउट के कैडेट महिला-पुरुषों को अलग लाइन में लगाकर पंडाल में प्रवेश कराने में […]
नवादा नगर : जिले के अलग-अलग पूजा पंडालों में शाम से स्काउट के कैडेटों ने अपनी ड्यूटी संभाल लिया है. प्रशासन की ओर से स्कूल स्काउट से जुड़े विद्यार्थियों से पूजा में सहयोग करने की बात कही गयी थी, इसके बाद स्काउट के कैडेट महिला-पुरुषों को अलग लाइन में लगाकर पंडाल में प्रवेश कराने में मदद कर रहे हैं. स्काउट के कैडर स्काई कलर का सर्ट व ब्लू पैंट के साथ ही लाल स्कार्फ लगाये सीटी के साथ भीड़ को संभालने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. जिला प्रशासन के प्रयास से स्काउट के इन लड़कों को सभी पूजा पंडालों के पास लगाया गया है.