शरारती तत्वों ने की माहौल बिगाड़ने की कोशिश

प्रशासनिक अधिकारियों की सुझबूझ से टला हादसा वारिसलीगंज : एक समुदाय विशेष का झंडा शरारती तत्वों द्वारा जलाने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों की सुझबूझ से कोई बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मामला थाना क्षेत्र के बाधीबरडीहा पंचायत स्थित बाधी गांव की है. जानकारी के अनुसार बाधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 5:45 AM
प्रशासनिक अधिकारियों की सुझबूझ से टला हादसा
वारिसलीगंज : एक समुदाय विशेष का झंडा शरारती तत्वों द्वारा जलाने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों की सुझबूझ से कोई बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
मामला थाना क्षेत्र के बाधीबरडीहा पंचायत स्थित बाधी गांव की है. जानकारी के अनुसार बाधी गांव में कुछ शरारती तत्वों ने बुधवार की अहले सुबह एक समुदाय विशेष का झंडा जला दिया. इसके बाद लोग आक्रोशित हो उठे. इसी बीच मामले की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों समुदायों के लोगों को एकत्रित कर वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही सदर एसडीओ राजेश कुमार व एसडीपीओ राम पुकार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों समुदाय के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. इस दोनों समुदायों के 10-10 लोगों की कमेटी बना दी गई है.
यह दोनों तरफ के शरारती तत्वों की पहचान करेगी. सदर एसडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि उपद्रवियों की सूचना गुप्त रूप से दें, प्रशासन कार्रवाई करेगी. मामले को शांत कर अधिकारियों ने गांव का भ्रमण भी किया. बाद में घटनास्थल पर डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास वर्मन भी पहुंचे और ग्रामीणों से बातकर शांति बनाये रखने की अपील की. समाचार भेजे जाने तक मामले में किसी उपद्रवी की पहचान नहीं हो सकी है.

Next Article

Exit mobile version