करेंट लगने से पिता-पुत्र समेत तीन मरे, एक झुलसा

नारदीगंज. पचिया गांव में बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य बुरी तरह झुलस गया. घटना रविवार की रात की है. अष्टमी तिथि के उपलक्ष्य में बधार में लगे बिजली मोटर की पूजा करने के लिए गांव के सुनील सिंह (52 वर्ष) का पुत्र गौरव कुमार (22 वर्ष) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 5:50 AM
नारदीगंज. पचिया गांव में बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य बुरी तरह झुलस गया. घटना रविवार की रात की है. अष्टमी तिथि के उपलक्ष्य में बधार में लगे बिजली मोटर की पूजा करने के लिए गांव के सुनील सिंह (52 वर्ष) का पुत्र गौरव कुमार (22 वर्ष) गया था. खेत में आंधी-पानी की वजह से विद्युत प्रवाहित तार गिरा हुआ था. इसकी चपेट में आने से गौरव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
गौरव के नहीं लौटने पर तकरीबन एक घंटे बाद सुनील सिंह बेटे काे खोजने वहां पहुंचे. वह भी खेत में गिरा हुआ तार नहीं देख पाये और करंट की चपेट में आ गये. उनकी भी मौके पर ही मौत हो गयी.
कुछ देर बाद मृतक का छोटा पुत्र सौरभ कुमार (17 वर्ष) दोनों को खोजने खेत की ओर निकला. इसी बीच वह भी करंट की चपेट में आकर झुलस गया. उसने शाेर मचाया, तो मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने करंट प्रवाहित तार को वहां से हटाया. मौके पर पिता अौर पुत्र का शव मिला, जबकि बुरी तरह झुलसे सौरभ काे अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों समेत पूरा गांव गमगीन हो गया है.
उधर, जहानपुर गांव के महेंद्र चौधरी की 13 वर्षीय पुत्री बबीता कुमारी की मौत बिजली का करंट लगने से हो गयी. बताया जाता है कि बबीता अपने गांव स्थित बधार में घास काटने गयी थी और इसी बीच खेत में गिरे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी.

Next Article

Exit mobile version