17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पान कृषकों ने मांगी आर्थिक मदद

नवादा : पकरीबरावां प्रखंड के छतरवार के पान किसानों ने पान की खेती को बढ़ावा देने व पूंजी के अभाव को पूरा कराने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगायी. उक्त गांव के पान कृषकों ने बिहार राज्य बागबानी मिशन पटना के निदेशक को हस्ताक्षर युक्त आवेदन भेजा. इसके अलावा डीएम को भी आवेदन देकर […]

नवादा : पकरीबरावां प्रखंड के छतरवार के पान किसानों ने पान की खेती को बढ़ावा देने व पूंजी के अभाव को पूरा कराने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगायी. उक्त गांव के पान कृषकों ने बिहार राज्य बागबानी मिशन पटना के निदेशक को हस्ताक्षर युक्त आवेदन भेजा. इसके अलावा डीएम को भी आवेदन देकर बागवानी विशेष फसल योजना 2013-14 के लिए सभी पान कृषकों को अनुदान उपलब्ध कराने की मांग की. कृषकों ने आवेदन में लिखा की पूंजी के अभाव में पान खेती प्रभावित हो रहा है.

5 सौ कृषकों का गांव है. जहां अधिकांश पान कृषकों के पास अपनी जमीन नहीं है. पट्टे पर खेल लेकर पान की खेती करना पड़ रहा है. पूंजी व जमीन के अभाव में कुछ कृषक कम क्षेत्रफल में ही खेती करने को मजबूर हैं. कृषकों ने बताया कि जो कुछ पान का खेती किया गया था. वह आंधी तूफान में नष्ट हो गया है. ऐसी परिस्थिति में पान कृषकों को खाने के लाले पड़ने लगे.

पिछले वर्ष 2012-13 में सौ इकाई को अनुदान मिला था. परंतु, इस वर्ष 2013-14 में पूरे प्रखंड में 5 सौ इकाई इकाई का लक्ष्य ही रखा गया है, जिससे अनुदान से वंचित होने की संभावना बनी है. हस्ताक्षर युक्त आवेदन देने वाले कृषकों में अवध किशोर चौरसिया, सुभाष प्रसाद, अर्जुन चौरसिया, पंकज चौरसिया, सावित्री देवी, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, सब्जी देवी, केदार चौरसिया, महेंद्र चौरसिया, जय पाल चौरसिया, चौरसी देवी, सुमित्र देवी, संजू देवी, शंभु प्रसाद, नवल चौरसिया, साबो देवी, अनीता देवी, अशोक चौरसिया, प्रकाश चौरसिया सहित सैकड़ों कृषक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें