वेटिंग टिकट के लिए भी मची है होड़

रेलवे आरक्षण काउंटर पर लग रही लंबी कतार नवादा, कार्यालय : जिले के निवासी त्योहारों के बाद अपने रोजी रोजगार की जुगाड़ में दूसरे प्रदेशों को निकलने लगे हैं. सड़क मार्ग के अलावे रेलवे भी इन लोगों के आवागमन का एक बड़ा जरिया है. ऐसे में एक बड़ा तबका ट्रेनों से दूसरे राज्यों में जाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 3:34 AM

रेलवे आरक्षण काउंटर पर लग रही लंबी कतार

नवादा, कार्यालय : जिले के निवासी त्योहारों के बाद अपने रोजी रोजगार की जुगाड़ में दूसरे प्रदेशों को निकलने लगे हैं. सड़क मार्ग के अलावे रेलवे भी इन लोगों के आवागमन का एक बड़ा जरिया है. ऐसे में एक बड़ा तबका ट्रेनों से दूसरे राज्यों में जाते हैं. नवादा रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर रोज इन लोगों की लंबी कतारें लगती हैं. अधिकतर यात्री कई दिनों से कन्फर्म टिकट की इंतजार में यहां जुटते हैं लेकिन, काफी मशक्कत के बाद भी लंबी वेटिंग लिस्ट का टिकट लेकर काउंटर छोड़ते हैं. अधिकतर यात्री त्योहारों के आने के लंबे समय पहले ही अपने आने-जाने का टिकट बुक करा लेते हैं.
ऐसे में त्योहारों के बाद इन काउंटरों पर जुटने वाले लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है. सोनसिहारी, महुली, बरेव, कादिरगंज जैसे जगहों से आये लोगों ने बताया कि गुजरात के सूरत, अहमदाबाद, बड़ौदा, पंजाब के लुधियाना, अंबाला, सोनीपत, हरियाणा, गाजियाबाद और मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के अधिकतर शहरों में यहां के लोग काम करते हैं. त्योहारों के बाद ट्रेनें ही यात्रा का एकमात्र साधन होता हैं. ऐसे में वेटिंग टिकट या साधारण दर्जे का टिकट लेकर भी यात्रा करने की मजबूरी होती है. लगभग सभी ट्रेनों में वेटिंग का टिकट ही मिल रहा है. ऐसे में परिवार को छोड़कर अकेले ही यात्रा के लिए निकलते हैं.
रिजर्वेशन काउंटर पर उमड़ी यात्रियों की भीड़.

Next Article

Exit mobile version