जिसके लिए बाबुल का घर छोड़ा, उसने पिलाया जहर

पुलिस में नौकरी मिलने के बाद पत्नी को कर रहा प्रताड़ित असमा की नील सदर अस्पताल में जिंदगी व मौत से जूझ रही नवादा सदर : जिस पति के लिए नील कुमारी ने बाबुल का घर छोड़ दिया, उसी पति ने सिपाही की नौकरी लगने के बाद प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. हद तो तब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 4:46 AM

पुलिस में नौकरी मिलने के बाद पत्नी को कर रहा प्रताड़ित

असमा की नील सदर अस्पताल में जिंदगी व मौत से जूझ रही
नवादा सदर : जिस पति के लिए नील कुमारी ने बाबुल का घर छोड़ दिया, उसी पति ने सिपाही की नौकरी लगने के बाद प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गयी जब उसे जहर पिला कर मारने का प्रयास भी किया. मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के लेदहा पंचायत के असमा गांव का है. गया जिले के टनकुप्पा निवासी मुनेश्वर सिंह ने अपनी बेटी नील कुमारी की शादी 2008 में असमा निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र राम रतन कुमार से की.
दो वर्षों तक दोनों की जिंदगी अच्छी तरह से चली. 2010 में रामरतन को बिहार पुलिस में नौकरी लग गयी. बेगूसराय में नौकरी शुरू हुई. सिपाही की नौकरी लगने के साथ ही पत्नी नील को अपने से अलग करने की कोशिश करने लगा. उसके तहत मारपीट व प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसी क्रम में बुधवार की रात बेगूसराय से आये रामरतन ने नील की बुरी तरह से पिटाई कर दी. इससे भी मन नहीं भरा तो सिपाही ने पत्नी को जहर पिला कर मारने का प्रयास किया.
नवादा पटेल नगर में रहनेवाली नील की बहन सुशीला को इसकी खबर लगी, तो उसने इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आयी. सदर अस्पताल में नील का गहन इलाज किया जा रहा है. बहन सुशीला ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. असमा की नील जिंदगी व मौत से सदर अस्पताल में जूझ रही है.

Next Article

Exit mobile version