वार्ड पार्षद रूपेश पर चाकू से हमला, गंभीर
नवादा सदर : मंगलवार को शहर के वार्ड नंबर 10 में आपसी लड़ाई में वार्ड पार्षद को पीटकर जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी वार्ड पार्षद रूपेश कुमार कारू को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. वार्ड पार्षद ने बताया कि गोतिया की जमीन की ओर यूरिनल कर रहा था, इसी दौरान पीछे […]
नवादा सदर : मंगलवार को शहर के वार्ड नंबर 10 में आपसी लड़ाई में वार्ड पार्षद को पीटकर जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी वार्ड पार्षद रूपेश कुमार कारू को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.
वार्ड पार्षद ने बताया कि गोतिया की जमीन की ओर यूरिनल कर रहा था, इसी दौरान पीछे से आकर कुछ लोगों ने पिस्टल और चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. रितेश कुमार बिट्टू,मुकेश कुमार तथा ज्योति शंकर खड़ा था. नगर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. दूसरे पक्ष के रितेश कुमार ने भी घर में घुसकर जान मारने की नीयत से लूटपाट करने का आरोप लगाया है.